
एसएसपी के निर्देश पर एसओजी टीम ने तिलबेगमपुर गांव में मारा छापा
मौके से 6 लोगों को किया लिया हिरासत में पूछताछ जारी
सिकंदराबाद। क्षेत्र में चोरी हुए वाहनों का अवैध कटान का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिसका राजफास एक बार हुआ है।एसएसपी के निर्देश पर जनपद की एसओजी टीम ने सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित तिलबेगमपुर गांव में छापा मारा जहां कबाड़ के गोदाम के पीछे 6 लोगों को डंपर काटते हुए मौके से पकड़ा । टीम ने मौके से वाहन कटान के औजार कटे डंपर के कुछ अवशेष बरामद किए। पुलिस मौके पर पहुंची और सामान को कब्जे में लिया। एसओजी टीम ने आरोपियों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। क्षेत्र में वाहन चोरी की जहां वारदातें बढ़ रही है । वहीं अवैध रूप से वाहन कटान भी हो रहे हैं ।
अवैध वाहन कटान शहर भी नगर से दूर सुनसान स्थान में किए जा रहे हैं।मिल रही सूचनाओं को लेकर शुक्रवार को जनपद की एसओजी टीम ने सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के गांव तिलबेगमपुर बम्बे की पटरी के पास छापा मारा जहां पटरी किनारे बने कबाड़ियों के गोदाम के पीछे एक खड़े डंपर को काटने के दौरान कुछ लोगों को पकड़ा तो गोदाम व आसपास भगदड़ मच गई । इस दौरान मोके से डंपर की एक साइड की बॉडी के कुछ पार्ट कटे थे। बताया गया कि टीम ने मौके से वाहन कटान के लिए लिए गैस सिलेंडर समेत विभिन्न औजार बरामद करते हुए 6 लोगों को एसओजी टीम ने पकड़ा। टीम आरोपियों को थाना पुलिस के सुपुर्द कर लौट गई। सूत्रों के मुताबिक अवैध कटान में पकड़े गए आरोपी में से दो बुलंदशहर निवासी है जबकि एक सिकंदराबाद समेत आसपास के लोग हैं । हालांकि इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी शिवम तोमर ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों से पूछा कर जानकारी जुटाई जा रही है संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।