आजम खां की फिर बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में किये गए शिफ्ट

सपा सांसद आजम खान कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं. वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती है. एक बार फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें फिर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाज जारी है. कोविड पॉजिटिव आने पर आजम भर्ती हुए थे. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी मेदांता में भर्ती हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान 1 मई को सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आजम खान के साथ जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत नाजुक होने की वजह से से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.

बीच में उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिला था. उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में भी शिफ्ट कर दिया गया था. 25 मई को फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से एक बार फिर उनकी हालत गंभीर हो गई है.

आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है.