आमिर खान की बेटी इरा खान फर्श पर लेटी हुई आईं नजर, जाने पूरा माजरा!

आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द निर्देशक के तौर पर अपने डेब्यू प्ले पर काम कर रही हैंl यूरिपाइड्स मेडा को लेकर निर्देशक इरा खान का एक बूमरैंग वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें इरा खान को फर्श पर लेटे हुए मदद के लिए पूछते देखा जा सकता है। इरा अभिनेताओं को सीन सिखाती नजर आ रही है।

डेब्यूटेंट डायरेक्टर के रूप में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं एक्टिंग में बहुत अच्छी नहीं हूं। मैं शर्मीली हूं और मैंने इसपर काम करने की जहमत भी नहीं उठाई क्योंकि मैं एक्टिंग करना ही नहीं चाहती लेकिन अगर आप निर्देशन करना चाहते हैं, तो आपको समय-समय पर एक्टिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। या आप अभिनय करने करने में सक्षम हो या करने के लिए तैयार हों या कम से कम समझें कि यह कैसे काम करता है। यहां मुझे खुद को हावी करना पड़ता है, कभी-कभी मैं मैनेज करती हूं, कभी-कभी मैं नहीं कर पाती। मैं इस पर काम कर रही हूं। मेरे लिए भाग लेना ही महत्वपूर्ण है।’

इरा इंस्टाग्राम पर बहुत लोकप्रिय है और वह खुलकर वीडियो शेयर करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने जिम से एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने इसे कैप्शन दिया था, ‘व्हाट्सएप… मैं ठीक हूं।’ इरा ने पहले एक इंटरव्यू में हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था, ‘मैंने हमेशा ऑफ-स्टेज या कैमरे के पीछे काम करने में मजा लिया हैं। मुझे एक्शन फिल्म में भी अभिनय करने का मन नहीं हुआ हैl हालांकि मुझे इन फिल्म से सभी अच्छे स्टंट सीखने मिलते है पर फिर बिना फिल्म के स्टंट सीखकर क्या कर सकते हैं।’

यूरिपाइड्स मेडा प्ले इसी नाम के नाटक पर आधारित है और इसका निर्माण फिल्म अभिनेत्री सारिका कर रही है। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि यूरिपाइड्स मेडा न केवल एक क्लासिक प्ले है, बल्कि एक स्क्रिप्ट भी है जो कि बहुत दमदार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक