एटीएम में चोरी और तोड़ फोड़ का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथ ही आरोपी का पुलिस ने चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

रुड़की।  27 नवंबर की देर रात मलकपुरा रोड पर इन्सुलेण्ड बैंक के एटीएम को एक आरोपी ने उखाड़ने का प्रयास किया था और एटीएम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था लेकिन उसमें रखी रकम निकालने में सफल नहीं हो पाया था और वो बिना वारदात को अंजाम दिए ही फरार हो गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात कस्बा पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम चोरी का प्रयास और तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गधारोना रोड हैदरी कॉलोनी पर खड़ा है मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और थाने ले आई आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अली हैदर पुत्र नवाब हैदर निवासी मोहल्ला हल्का मंगलौर बताया। चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजपाल, कांस्टेबल मेहराज आलम, कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें