एफआरआई से रिस्पना और आईएसबीटी से कंडोली तक बनेगा रोपवे

देहरादून। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूएमआरसी) के बीच सोमवार को राज्य की राजधानी देहरादून में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये। जिसमें सामान्य परिवहन प्रणाली के रूप में रोप-वे प्रणाली स्थापित की जाएगी और यह कार्य डीएमआरसी करेगा।

विधानसभा परिसर में यूएमआरसी के परियोजना निदेशक बीके मिश्रा और डीएमआरसी के व्यापारिक निदेशक एसडी शर्मा रोपवे परियोजना की डीपीआर तैयार किये जाने के लिए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि रोपवे प्रणाली से पर्यटकों को सुविधा होगी तथा ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। अभी तक देश के अन्य किसी भी स्थल पर रोपवे प्रणाली को सामान्य जन परिवहन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा रहा है। देहरादून देश का प्रथम शहर होगा जो इस प्रणाली को अपनाएगा। 20 से 25 किलोमीटर दूरी के बीच चलने वाली रोपवे परियोजना पर लगभग 2000 से 2200  करोड़ लागत व्यय होगा। पहला रोपवे एफआरआई से घंटाकर होकर रिस्पना, दूसरा आईएसबीटी से घंटाघर होकर कंडोली, मधुबन होटल के पास तक होगा। एक रोपवे की परिवहन क्षमता लगभग 10 यात्रियों की होगी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें