एसआईयू ने पांच स्थानीय आतंकियों के घरों पर मारा छापा

डोडा (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने शनिवार को पांच स्थानीय आतंकियों के घरों पर छापा मारा, जो वर्तमान में सीमा पार से काम कर रहे हैं और डोडा जिले में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

डोडा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 2021 में पांच आतंकियों के खिलाफ दर्ज एक मामले के संबंध में गंदोह क्षेत्र में एसआईयू द्वारा छापेमारी की गई।अधिकारी ने कहा कि तलाशी से सबूत इकट्ठा करने और उनके समर्थकों और हमदर्दों की पहचान करने में मदद मिलेगी जो ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं।

एसएसपी ने बताया कि जिन आतंकियों के घरों की तलाशी ली गई है उनमें तंता कहारा के अट्टा मोहम्मद उर्फ आदिल मुबस्सिर, कुंतल-तांता के मोहम्मद यासिर उर्फ शाहिद, मोहम्मद शफी उर्फ नदीम भाई और त्रिंकल कहारा के अमजिद अली उर्फ राशिद और माजिद हुसैन उर्फ अबू जाहिद साकिब निवासी मनोई मिर्च पिंगल शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि ये सभी स्थानीय आतंकी 1990 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ कर चुके हैं और वर्तमान में पाकिस्तान से काम कर रहे हैं। कयूम ने कहा कि वे वर्चुअल माध्यम से स्थानीय युवाओं से संपर्क कर उन्हें आतंकवाद में शामिल होने के लिए उकसा कर डोडा में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले