नयी दिल्ली (ईएमएस)। लगातार सात महीनों से ओला इलेक्ट्रिक देश में नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी बनी हुई है। ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च 2023 के बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है।अपना कमाल दिखाते हुए कंपनी बीते महीने 27,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करने में सफल रही। कंपनी ने इस साल जनवरी और फरवरी में क्रमशः 18,212 यूनिट्स और 18,270 यूनिट्स की बिक्री की थी।मार्च में स्कूटरों की बिक्री फरवरी के मुकाबले लगभग 9,000 यूनिट्स अधिक रही.मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक इंडियन मार्केट में एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री कर रही है।S1 और S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 1,14,999 रुपये और 1,24,999 रुपये है।कंपनी की सबसे किफायती ई-स्कूटर ए स1 एयर है लेकिन इसकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है।ओला एस1 और एस1 प्रो की बात करें तो इन स्कूटरों में कंपनी क्रमशः 2 केडब्ल्यूएच और 4केडब्ल्यूएच की क्षमता की बैटरी दे रही है।वहीं एस1 एयर 3 केडब्ल्यूएच क्षमता की बैटरी से लैस है.फुल चार्ज पर ओला एस1 में 91 किलोमीटर की रेंज और 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं एस1 प्रो की बात करें, तो इसमें 181 किलोमीटर की राइडिंग रेंज और 116 किमी की टॉप स्पीड मिलती है।सबसे सस्ती ई-स्कूटर एस1 एयर की रेंज 85 किलोमीटर और टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा की है.ओला के ई-स्कूटरों में फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज अलर्ट, एडवांस रिजनरेशन मोड और हाइपरचार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।इसके अलावा, स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट, विजेट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, वेकेशन मोड, हैजर्ड लाइट, राइड रिपोर्ट और पार्टी मोड जैसे कुछ एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।कंपनी अपने तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कई सारे एडवांस फीचर्स दे रही हैं, जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य ई-स्कूटरों से अलग बनाते हैं।कंपनी अपने ई-स्कूटरों में मूवओस 3 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है।