कानपुर : आज से कोविड गाइडलाइन के साथ खुलेंगे जिम, शपथपत्र देना होगा तभी मिलेगी एंट्री

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण करीब 78 दिनों से बंद रहने के बाद कानपुर में जिम 5 जुलाई से एक बार फिर से खुलने जा रहे हैं। जिम खोले जाने से जिम ओनर्स काफी उत्साहित हैं और संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। कानपुर के जिम के ओनर ने अपने जिमों में कीटाणुनाशक का इंतजाम करने के साथ ही लगातार सैनिटाइजेशन करने के मकसद से अधिक लोगों को काम पर लगाया है। एक तरफ जहां ट्रेनर मास्क और फ़ेस शील्ड के साथ ट्रेनिंग देगे वहीं जिम में आने वाले लोगों के लिए भी जिम ओनर ने अलग इंतजाम कर रखे है।

बिना वैक्सीनेशन नो एंट्री
शहर के हेमंत फ़िटनेस जिम के मालिक हेमंत पड़े ने बताया, हम लोगों ने जिम में प्रशिक्षण देने वालों को दस्ताने, स्पेशल मास्क और फ़ेस शील्ड पहनकर ट्रेनिंग देने के लिए कहा है। जिम में आने वाले लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए हमने अपने क्लाईंट से वैक्सीनेशन की जानकारी भी मांग ली है। जिन लोगों को पहली या दोनों डोज लगी है उनको ही जिम में एंट्री दी जाएगी। साथ ही आरोग्य सेतू ऐप का उपयोग भी अनिवार्य किया गया है।

शपथपत्र देना होगा तभी मिलेगी जिम में एंट्री
शहर के सबसे बड़े जिम फिट 7 बाय एमएस धोनी के ओनर उत्कर्ष गोयल ने बताया कि, हमने अपने सदस्यों को अनिवार्य रूप से उनकी बीमारियों से संबंधित जानकारी देने को कहा है। साथ ही उन लोगों को एक शपथपत्र देना होगा कि वे कोरोना वायरस संक्रमित नहीं हैं। हालांकि, मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया गया है क्योंकि अधिक व्यायाम करने की सूरत में सांस लेने में दिक्कत आ सकती है। नॉर्मल कोविड प्रोटोकाल का पालन कि ज़िम्मेदारी से किया जाए उनके लिए हमने गेट पर ही दो एक्सट्रा गौर्ड तैनात कर दिये है।

हर व्यक्ति को देगा पर्सनल ट्रेनर
शहर के कई जिम के मालिकों ने कहा है कि हर बार इस्तेमाल के बाद उपकरणों को सेनेटाइज करने पर वो लोग ध्यान देंगे और एक समय पर सीमित संख्या में ही सदस्यों को व्यायाम करने की अनुमति दी जाएगी। देश की सबसे बड़ी जिम श्रृंखला में से एक गोल्ड जिम के मालिक संजय कालरा ने कहा, हम किसी भी सामूहिक गतिविधि की अनुमति नहीं देंगे। यहां 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में केवल 10 लोग व्यायाम करेंगे। प्रत्येक सदस्य के लिए एक व्यक्तिगत ट्रेनर दिया जाएगा। साथ ही सदस्यों के लिए एक डॉक्टर भी जिम मई मौजूद रहेगा।

शहर के जिम लवर्स में भी उत्साह…
ग्वालटोली के रहने वाले जीत गोंडल जो कभी जिम मिस करना पसंद नहीं करते थे ने बताया, पिछले 70 दिनों से मै इसी दिन का इंतजार कर रहा था। मुझे दिन में 2 से 3 घंटे वर्कआउट करने की आदत है, मगर जब लॉकडाउन लगा तो मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने घर पर ही रेह कर ईटों से वर्कआउट शुरू किया। पिछले साल भी इसी वक्त कोरोना की पहली वेव आई थी तब भी मैंने ऐसा ही किया था। लेकिन कई एक्सरसाइज ऐसी होती है जोकि सिर्फ जिम में ही की जा सकती है।

अभी कहीं भी स्विमिंग पूल नहीं खोले गए है। प्रशासन के अंडर में आने वाले पूल भी अभी नहीं खोले जाएगे।