
भास्कर व्यूरो,
महराजगंज जिला कारागार में बुधवार शाम को कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी को शिफ्ट किया गया । इमरान सोलंकी पहले कानपुर जेल में बंद थे लेकिन विगत दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात किये जाने के बाद उन्हें महराजगंज जिला जेल में शिफ्ट किया गया । कानपुर से 5 गाड़ियों में भारी पुलिस फोर्स के साथ महाराजगंज जिला कारागार में शिफ्ट हुए इरफान सोलंकी से दैनिक भास्कर संवाददाता ने जब पूछना चाहा कि क्या अखिलेश यादव के मिलने के बाद उनको कानपुर से महाराजगंज जेल शिफ्ट किया गया है उस पर वह कुछ भी नहीं बोले लेकिन उनकी आंखों में आंसू साफ तौर पर देखा जा सकता था।
तस्वीर वह अपनी भावुकता छिपा ना चाहे लेकिन सोलंकी के आंखों में आंसू दिख रहे थे,और जब सपा कार्यकर्ता उनसे उनका हालचाल पूछना चाहे तो वह काफी भावुक हो गए । वही महाराजगंज जिला जेल में शिफ्ट होने के बाद सबसे पहले इरफान सोलंकी का मेडिकल चेकअप किया गया उसके बाद उनको बैरक में शिफ्ट कर दिया गया ।