काम की बात : किसी वेबसाइट का लिंक मैसेज में मिले तो क्लिक करने से पहले कई बार सोचें….

नई दिल्ली । स्कैमर्स और फ्रॉड करने वालों की तैयारियां बढ़ रही हैं, जिन्हें आपकी निजी जानकारी और कमाई चुराने का अवसर मिल सकता है। यहां हम 5 तरीके बता रहे हैं जिनसे आप खुद को नये साल में अपने आप को स्कैम से बचा सकते हैं-

वेबसाइट का रिव्यू चेक करें-

अगर आप अकसर ही ऑनलाइन बढ़िया डील के इंतजार में रहते हैं तो यह भी एक ऑनलाइन ठगी का एक तरीका हो सकता है। कई बार ये ठग ट्रैवल ऑफर्स और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स पर डिस्काउंट डील देकर लोगों को लुभाने की कोशिश करते हैं। इसलिए हमेशा यह सुनिश्चित करें कि जिस वेबसाइट से आप सामान खरीद रहे हैं तो वह वैध हो और फेक ना हो। किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ऑथेंटिसिटी चेक करने के लिए आप गूगल पर जाकर वेबसाइट के नाम के साथ ‎रिव्य लिखें या फिर थर्ड-पार्टी सर्विसेज जैसे ट्रस्टपायलेट का इस्तेमाल करें।

किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें- अगर आपके दोस्त या परिवार से आपको किसी वेबसाइट का लिंक मैसेज में मिलता है तो उस पर क्लिक करने से पहले कई बार सोचें क्योंकि आपके एक क्लिक करने से आपकी सारी मेहनत की कमाई जा सकती है। इसके अलावा एक लिंक से ही हो सकता है कि आप ‎डि‎जिटल अरेस्ट का शिकार हो जाएं। ये फ्रॉडस्टर्स न्यू ईयर के मौके पर यूजर्स को ईमेल में फेक वेबसाइट्स के लिंक भी भेजते हैं। किसी भी अनजान यूजर्स से मिलने वाले लिंक पर क्लिक करने से बचें, खासतौर पर अगर ईमेल को किसी अनजान शख्स द्वारा भेजा गया हो।

अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर किसी प्रोडक्ट को देखते हैं तो क्लिक करने से पहले ऑथेंटिसिटी चेक करें। अगर आपको अपने दोस्त से कोई ऐसा मैसेज या लिंक मिलता है जिसमें डिस्काउंट पर कोई सामान मिल रहा हो तो बेहतर है कि पहले यह चेक करें कि वाकई ऐसा है या नहीं और बेहतर है कि उन्हें कॉल कर लें और इस बारे में पूछ लें।

अपने अकाउंट्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें- अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ईमेल सर्विसेज और बैंक अब अतिरिक्त सिक्यॉरिटी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑफर करते हैं। लेकिन कुछ ऐसी सर्विसेज भी हैं जो इस तरह के सिक्यॉरिटी फीचर नहीं ऑफर करतीं। अगर आप किसी अनजान और नई वेबसाइट पर लॉगइन कर रहे हैं या फिर गोपनीय जानकारी जैसे पासवर्ड या कार्ड इन्फो को एंटर कर रहे हैं तो एक नहीं दो बार यह चेक करें कि वेबसाइट फेक ना हो।

बैंक से कॉल के नाम पर धोखाधड़ी- स्कैमर्स अब आर्टिफिशियल और ह्यूमन इंटेलिजेस को एक साथ इस्तेमाल कर रहे हैं और जाने-माने बैंकों के फोन नंबर और उनके प्रतिनिधियों की आवाज बनकर लोगों को फंसा रहे हैं। ऑनलाइन या फोन कॉल पर किसी भी बैंक प्रतिनिधि और किसी दूसरे शख्स के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर करते समय बेहद सावधान रहें।

फ्री में सामान मिलने का लालच- स्कैमर्स द्वारा लोगों को अपने जानन में फंसाने का एक सबसे आम तरीका है कि उन्हें फ्री में सामान देने वाले कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का लालच दिया जाए। ध्यान रखें कि अगर आपको ऐसा कोई ऑफर मिला है जिसके बारे में आपको या आपके करीबी लोगों को नहीं पता तो निश्चित तौर पर यह एक स्कैम है। कई बार ये स्कैमर्स फ्री कैश प्राइस या गिफ्ट देने का लालच देकर यूजर से क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे जरूरी डिटेल भी पूछते हैं। अगर आप भी कभी इस तरह की स्थिति में फंसे तो तुरंत कॉल काट दें या फिर टेक्स्ट मैसेज रोक दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें