*

=
=45 वर्ष के अधिक लोगों को लगाई गई टीके की पहली डोज
=18 से 44 वर्ष के युवाओं को लगाया गया कोरोना का टीका
अलीगढ़।
जिले में सबसे अधिक कोरोनावायरस के लिए विशेष कैंप आयोजित किए गए जिसमें 8727 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई । यह टीकाकरण 45 वर्ष से अधिक लोगों का किया गया और गांव में कोरोना हो इसके लिए विशेष केम आयोजित कर टीकाकरण किया जा रहा है । बुधवार को 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों को 6847 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई टीकाकरण के विशेष कैंप में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी ने बताया बुधवार को 18 प्लस का टीकाकरण भी शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया जिसमें बुधवार को 18 प्लस से अधिक उम्र के 33 बूथों में 8800 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके मुताबिक 6847 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी गई ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि युवाओं के टीकाकरण का प्रतिशत आंकड़ा करीब 88 फीसदी रहा । वहीं 45 वर्ष से ऊपर के अधिक टीकाकरण का 54.67 फ़ीसदी रहा । 45 वर्ष से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए 3439 लोगों का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत 1512 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई वहीं दूसरी डोज के तहत 368 लोगों को वैक्सीन का फाइनल डोज दिया गया ।
समुदाय के वैक्सीनेशन केंद्रों पर किया गया टीकाकरण:
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनीपुर, इगलास, अतरौली, गोंडा, अकराबाद, बिजौली, चंडौस, गभाना, छर्रा, जवां, लोधा, टप्पल, खैर एवं शहरी क्षेत्र के जिला महिला चिकित्सालय, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, नगला तिकोना, पुष्प विहार, पला साहिबाबाद, बन्ना देवी, केके जैन, नौरंगाबाद सहित जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना की वैक्सीन की डोज दी गई ।