
27 सितंबर तक जोन के 10–10 वार्डों में अभियान
स्कूलों में ब्यूटीफिकेशन एवं अवेयरनेस कार्यक्रम होंगे
कानपुर। गंदगी और बदबू के लिए बदनाम सार्वजनिक स्थानों के अच्छे दिन आने वाले हैं। कूड़ा निस्तारण स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट्स (सीटीयू) को आकर्षक-स्वच्छ बनाने के लिए नए सिरे से लक्ष्य तय किये जाएंगे। साथ ही तय किया गया है कि, सार्वजनिक स्थलों को सुंदर बनाने के लिए वेस्ट टू आर्ट के माध्यम से दीवारों और चौराहों पर मूर्तियां तथा कलाकृतियाँ बनवाई जाएंगी। स्वच्छता अभियान में जन-जुड़ाव के लिए मोहल्लेवार लघु-आयोजनों के जरिए नागरिकों को जोड़ा जाएगा। साथ ही कूडा गाड़ियों को कचरा देने के बजाय गली-नुक्कड़ और खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंकने पर जुर्माना वसूला जाएगा। इंतजार को परखने के लिए नगर आयुक्त समेत अफसरों की टीम मार्निंग-वॉक पर निकलने लगी हैं।
बदनामी का दाग हुई पुरानी बात
गंदगी और प्रदूषण अब कानपुर की पहचान नहीं हैं। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण रिपोर्ट में अपने शहर कानपुर को देश में पांचवां स्थान मिला था। अब वायु गुणवत्ता सूचकांक मूल्यांकन रिपोर्ट में कानपुर ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। साफ-सफाई के दिशा में बेहतरीन काम करने के लिए कानपुर को केंद्र सरकार से बतौर प्रोत्साहन राशि 37.70 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इस रकम से शहर शहर में हरियाली बढ़ाने और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को चौकस किया जाएगा। धूल वाले स्थानों पर आटोमैटिक स्प्रिंकलर लगेंगे, साथ ही पांच मैकेनिकल रोड स्वीपर खरीदे जाएंगे। वायु गुणवत्ता सूचकांक में देश में दूसरा स्थान हासिल करने से गदगद नगर आयुक्त सुधीर कुमार गहलोत ने दावा किया कि, प्रोत्साहन राशि से शहर में हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। डिवाइडर तथा मेट्रो पिलर के नीचे ने हवा की गुणवत्ता सुधारने वाले पौधे रोपे जाएंगे। इसके साथ धूल वाले स्थानों पर आटोमैटिक वॉटर स्प्रिंकलर लगाने के साथ-साथ सड़क और फुटपाथ की साफ-सफाई पर विशेष जोर रहेगा।
खुले स्थान पर कूड़ा फेंकने वालों की जासूसी होगी
शहर की साफ-सफाई के लिए नगर आयुक्त सुधीर गहलोत ने मातहतों के साथ बैठक में सरकार के दिशा-निर्देशों पर चर्चा के बाद तय किया कि, जन-जुड़ाव के जरिए शहर को साफ करने की कोशिश होगी। इसके साथ ही सरकारी तंत्र को सौ फीसदी ईमानदारी से काम करना होगा। कूड़ा एकत्र करने वाले प्वाइंट्स के साथ-साथ ठोस और अपशिष्ट को अलग-अलग करने वाले सेंटर को आकर्षक और स्वच्छ बनाने के लिए जोन स्तर पर समीक्षा बैठकों के माध्यम से नए लक्ष्य तय किये जाएंगे।। नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहाकि, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की नियमित मॉनिटरिंग होनी चाहिए। क्षेत्रीय अफसरों और जिम्मेदारों को रोजाना सुबह क्षेत्रवार भ्रमण करते हुए कूड़ा कलेक्शन को सौ फीसदी सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहाकि, कूड़ा गाड़ी आने के बावजूद, खुले सावर्जनिक स्थानों और खाली प्लॉटो में कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।
प्रत्येक जोन के 10 वार्ड होंगे स्वच्छता प्रहरी
बैठक में तय किया गया कि, प्रत्येक जोन के दस वार्डों को स्वच्छता के पैमाने पर सौ फीसदी उत्कृष्ट बनाना है। इस वास्ते नागरिकों को जिम्मेदारी सौंपनी होगी कि, वह गली-चौराहों और खाली प्लॉटो में कूड़ा फेंकने वालों को चिह्नित करें और जिम्मेदारों को सूचित करें। नगर आयुक्त ने बताया कि, सरकारी आदेश के क्रम में 17 सितंबर से 27 सितंबर तक प्रत्येक जोन में दस-दस वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही सफाई के प्रति जागरुकता के लिए स्कूलों मे ब्यूटीफिकेशन एवं अवेयरनेस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को साफ-सफाई के लिए चौकन्ना करना होगा। शहर के चौराहों तथा सार्वजनिक दीवारों और पुलों की रेलिंग को आकर्षक बनाने के लिए कलाकारों को वेस्ट टू आर्ट के तहत मूर्तियां और कलाकृतियाँ बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।