गुजरात में विधानसभा चुनाव : प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

सोमनाथ (गुजरात (हि.स.)। गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। सभी दलों ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह सोमनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वो गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है।

गृहमंत्री अमित शाह भी आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी। चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर माहौल बनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी गुजरात में अपने तूफानी प्रचार का आगाज कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोमनाथ मंदिर में स्थापित ज्योतिर्लिंग को भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला माना जाता है। यह गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित है। कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था। इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले