हमारे घर मैं अक्सर चींटिया देखने को मिल जाती है | चींटियों का घर में आना एक आम बात है और हम कई बार चींटियों को घर में देखकर नजर अंदाज़ कर देते है | आप लोगो ने चींटियों को कई बार एक राह में चलते हुए देखा होगा | चीटियों में एकता पाई जाती है और ये हमें एकता का सन्देश भी देती है | चींटियों के बारें में आपने वैसे तो कई मोटिवेशनल थॉट सुनी होंगी | चींटिया पहाड़, दिवार, या किसी ऊंचाई पर चढ़ती चढ़ती कई बार गिर जाती है लेकिन जब तक चींटी अपनी मंजिल तक न पहुँच जाए ये हर नहीं मानती है और अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको घर में चींटियों का झुण्ड दिखाई दें तो आप इसे नजर अंदाज न करें क्योंकि घर में चींटियों का झुण्ड दिखाई देना हमें कई संकेतो की और इशारा देता है |
घर में चींटी दिखाई देने से हमें कौन कौन से संकेत मिलते है | आइये जानते है इसके बारें में…
- यदि घर के अंदर लाल चीटिंया दिखाई दें तो ये बुरे समय का संकेत होता है | घर में लाल चींटिया आने से बुरा समय आता है | शास्त्रों के अनुसार माने तो लाल चीटिंया शैतान का रूप होती है | जब भी घर में लाल चींटिया दिखाई दें तो इन चीटियों को चीनी डाल देनी चाहिए | लाल चींटियों को चीनी डालने से बुरे समय का प्रभाव समाप्त हो जाता है |
- घर के अंदर काली चींटियों का झुण्ड दिखाई दें तो इसका मतलब बड़ी दुर्घटना होने का संकेत मिलता है या फिर घर के अंदर बीमारियों के आने का संकेत होता है | जब भी घर में काली चींटियों का झुण्ड दिखाई दें तो इन्हे आटा मिलाकर चीनी डाल देनी चाहिए ऐसा करे से आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है |
चींटियों को आटा मिलाकर चीनी डालने की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है | शास्त्रों के अनुसार भुने हुए आटे में चीनी मिलाकर डालने से बुरे समय से छुटकारा पाया जा सकता है | नियमित रूप से शक्कर, आटा, चीनी डालने से व्यक्ति कर्ज से मुक्त हो जाता है और भविष्य आने वाली मुसीबते दूर हो जाती है कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होता है | यदि आपके ऊपर शनि का प्रभाव या ढैया है तो आप आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को डाले, आपके ऊपर से शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जायेगा |