
ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं। लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे उसे जानने के बाद आप भी इन कामो को करने से पहले हज़ार बार सोचेंगे और कभी करने के बारे में सोचेंगे भी नहीं क्योंकी अगर ये काम आप करने का सोचे भी तो एक बार जरुर सोच ले आपके साथ क्या हो सकता है। वर्तमान समय में भी पूजा पाठ करने की परंपरा को निभाया जा रहा है, ऐसा माना जाता है कि पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।पूजा करने से मन की शांति प्राप्त होती है और घर परिवार में किसी भी प्रकार की मुसीबत नहीं आती है परंतु पूजा करने के भी कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना बहुत ही आवश्यक है।
छींक का आना: आमतौर पर किसी का छिकना अशुभ संकेत माना जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि यदि आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं और कोई छिक दे तो कुछ देर बैठ जाना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि कोई एक से ज्यादा बार छिक दे तो ये अशुभ नहीं बल्कि शुभ संकेत होता हैं. इतना ही नहीं यदि आप दूकान में कोई सामान लेने गए हैं और वहां आपको छींक आ जाए तो ये एक अच्छा संकेत होता हैं. इसका मतलब हैं कि भविष्य e आपको लाभ होने वाला हैं. वहीँ यदि आपके जाते समय कोई गाय की छिक सुनाई दे जाए तो ये एक खतरनाक चेतावनी हो सकती हैं. आपके साथ यात्रा में कुछ बुरा हो सकता हैं. इसलिए इस स्थिति में थोड़ा विश्राम कर विलम्ब कर ले. इससे ख़तरा टल जाएगा.
चाबी का गुच्छा: हर घर में गृहणी के पास एक चाबियों का गुच्छा जरूर होता हैं. ये उस घर की सम्पन्नता को भी दर्शाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आपके चाबी के गुच्छे में धीरे धीरे जंग लगने लग जाए तो ये एक बहुत अच्छा संकेत होता हैं. इसका मतलब हैं कि आपको धन लाभ होने वाला हैं. ये धन आपको किसी रिश्तेदार से भी मिल सकता हैं. इसके साथ ही चाबी के गुच्छे को बाल कन्या के तकिये के नीचे रखना बेहद शुभ होता हैं. इससे लक्ष्मी घर में जल्दी आती हैं और आपको ढेर सारा धन लाभ देकर जाती हैं.
कपड़े का बटन: यदि आप कपड़े पहन रहे हैं और आप से अपने कपड़े का बटन गलत लग जाता हैं तो ये अपशकुन होता हैं. ऐसा माना जाता हैं कि इससे आपके सभी काम भी उतले सीधे होने लगते हैं. ऐसी स्थिति में आपको कपड़े उतार दुबारा उस बटन को सही तरीके से लगाना चाहिए. इसके अतिरिक्त यदि आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में आपको कपड़े का कोई बटन मिल जाता हैं तो ये संकेत होता हैं कि आपकी मुलाक़ात आपके किसी पुराने मित्र से होने वाली हैं.
कुत्ते का भोंकना: यदि आप घर से निकल रहे हैं और आपका पालतू कुत्ता बार बार लगातार भोके जा रहा हैं तो ये एक अशुभ संकेत होता हैं. इसका मतलब हैं कि घर के बाहर आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती हैं. इसके अलावा आपके घर के बाहर बैठा कुत्ता यदि आपको देख अचानक से चौक जाए तो ये भी अशुभ संकेत होता हैं. इसका मतलब हैं कि यदि आप किसी महत्त्वपूर्ण काम के लिए जा रहे हैं तो वो पूर्ण नहीं होगा.