चटक धूप मे पूरा दिन बिताने के बाद भी बैंक से नही निकाला जाता है पैसा दलालो की पौ बारह

केसीसी लिमिट के लिए भी दाम कर रहा काम रिश्वत मे देरी तो खाता बन्द करने की धमकी

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिहींपुरवा कस्बे स्थिति इंडियन बैंक कि गोपिया शाखा में जहां एक तरफ पब्लिक द्वारा शारीरिक दूरी नियम की धज्जिया उड़ रही है l वहीं दूसरी तरफ 40 डिग्री के तापमान में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते है l अक्सर ऐसी स्थिति आती है  जब शाम तक  कुछ लोगों का नंबर आते आते ही बैंक के गेट बंद हो जाते है l फिर उनको मायूस होकर अपने घर लौटना पड़ जाता है l दूसरे दिन सुबह 6 बजे से ही लाइन लग जाती है l बैंक परिसर के समीप पर्याप्त खुला स्थान ना होने के कारण बैंक की तरफ से कोई टेंट का इंतजाम तक नही है l मजबूरन ग्रामीण क्षेत्रों से  बैंक में जमा निकासी के लिए आने वाली भारी भीड़ को परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर पुलिस धूप में लाइन लगाकर खड़े होना पड़ता है l

सूत्रों की माने तो कुछ दलाल किस्म के लोग बैंक प्रबंधक के खास बनकर प्रबंधक के संरक्षण में मोटी दलाली करते है l केसीसी लिमिट में खुले आम चलता है पैसा l बिना पैसे के नही होता है लोगो का कोई भी काम l ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के विरोध करने पर बैंक प्रबंधक खाता बन्द करने की धमकी तक दे देते है l लोगों का आरोप है कि फोन द्वारा लगातार शिकायत किए जाने के बाद भी उच्च अधिकारी अनजान बने हुए है l

जहां एक तरफ लोग वैश्विक महामारी के दौर मे कोरोना जैसी वैश्चिक महामारी से परेशान है l तो वहीं दूसरी तरफ प्रबंधक केसीसी धारको के खाता पर लगा रहे है होल्ड l  ऐसे में परेशान किसान का साहस छूट रहा है कि वह कहा से भरेगा व्याज l खेती किसानी के सीजन में  कैसे अपने काम निपटा आएगा और कैसे चुकाएगा मूलधन |जबकि सरकार ने तीन महीने तक किसानों व्यापारियो के हित के लिए काम करने को आदेश दिए है l प्रबंधक सारे आदेश को ताख पर रख के काम करते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें