चाय दुकान पर बैठे तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

दक्षिण (हि.स.)। चाय दुकान पर बैठे एक तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थाना अंतर्गत दुर्गावती इलाके की है। मृत तृणमूल नेता का नाम साधन मंडल है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक साधन मंडल तृणमूल के दुर्गावती बूथ अध्यक्ष थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार रात बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाय की दुकान पर बैठे साधन मंडल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पांच राउंड हुई फायरिंग में एक गोली तृणमूल नेता के सिर पर जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले