
-बलवा के आरोपियों की धरपकड तेज
-हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर
मथुरा। विधान सभा चुनाव से पहले बवालियों पर पुलिस ने नजर टेढी कर दी है। ऐसे लोगों की पुलिस लगातार टोह ले रही है जिन लोगों से चुनावो में किसी तरह की गडबडी की आशंका है उन्हें सलाखों के पीछे भेजा रहा है पूर्व में बलवा के मामलों में नामजद चल रहे लोगों की धरपकड शुरू कर दी गई है। थानों पर उन लोगों की सूची भी तैयार हो रही है जिन को चुनाव पूर्व पाबंद किया जाना है। हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर लोगों के बारे में सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है। वह कहां काम कर रहे हैं। किस तरह का काम कर रहे हैं। कहां रह रहे हैं। थानों पर ऐसे लोगों को बुला कर लगातार हाजिरी करवाई जा रही है। जनपद के सभी थानों में बलवा में नामजद लोगों के खिलाफ धरकड की कार्रवाही हो रही है।
मंगलवार को थाना गोवर्धन पुलिस ने बलवा के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन राजकमल सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। थाना गोवर्धन पर 15 सितम्बर को सौहराब पुत्र फज्जू निवासी मडौरा थाना गोवर्धन के खिलाफ धारा 147, 149, 504, 506, 342, 332, 333, 353, 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था। तभी से सौहराब पुलिस की पकड से दूर था। वहीं थाना यमुनापार पुलिस ने भी बलवा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की है।