चेहरे पर इस जगह तिल आपको बना सकता है धनवान, जानिए और क्या है खास

ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहले भी यदि ये उपाय किए जाएं तो परेशानी का मुख नहीं देखना पड़ेगा। खैर यहां हम आपको  कुछ शास्त्रीय उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं। आशा है कि आपको ये उपाय पसंद आएंगे और आप इनका प्रयोग कर अपने जीवन और भी बेहतर बना सकेंगे। आप सभी को बता दें कि वास्तु में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे जीवन में तरक्की के नए-नए रास्ते खुलते हैं. तो आज भी हम आपको एक ऐसा ही उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से जीवन में आसानी से तरक्की मिल जाएगी. जी हाँ,

आइए जानते हैं वह उपाय

शास्त्रों के अनुसार हमारे शरीर के हिस्से जैसे माथा, हाथ की रेखाएं, ग्रह नक्षत्र, राशि आदि इन सब चीजों के माध्यम से हम अपने भविष्य और स्वभाव के बारें मैं को जान सकते है | ठीक वैसे ही हमारे शरीर के ऊपर स्थित तिल भी हमारे शरीर के काफी राज खोलते है | वैसे देखा जाए तो हर इंसान के शरीर पर कही  न कही तिल जरूर मौजूद रहते है लेकिन यदि ये तिल इंसान के चेहरे पर हो तो ये इंसान की किस्मत बदलने की ताकत रखते है | इंसान के चेहरे पर काला तिल न सिर्फ इंसान की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारें मैं काफी कुछ बयान करता है | आज हम आपको इस आर्टिकल मैं आपके चेहरे पर मौजूद तिलो के बारे मैं कुछ बातें बताने वाले है ये तिल आपकी किस्मत बदल सकते और आपको धनवान भी बना सकते है | आईये जानते है इनके बारें मैं…

गाल पर तिल होना 
 
 
दोस्तों यदि आपके गाल पर तिल है तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है | क्योंकि गाल पर तिल होना आपके सौभाग्य को दर्शाता है | गाल पर तिल होने से व्यक्ति की सुंदरता मैं चार चाँद लग जाते है और साथ ही ये आपके अच्छे भाग्य का भी संकेत होता है | जिन लोगो के गाल पर तिल होता है उन लोगो का वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा होता है | उनका जीवन साथी उनसे काफी प्रसन्न होता है | गाल पर तिल होने का एक मतलब ये भी होता है की आपकी किस्मत बदलने वाली है आपको कही न कही से धनलाभ होने वाला है |

नाक पर तिल होना 
 
 
जिन लोगो की  नाक पर काला तिल होता है वो लोग बहुत ही स्पेशल होते है | ये लोग स्वभाव के इतने अच्छे होते है की जो भी इनसे बातें करता है वो उनका हो जाता  है | इन लोगो के पास धन की कोई कमी नहीं रहती है और इनके पास कही न कही से धन आता ही रहता है | इन लोगो का परिवार में रुतबा काफी अच्छा होता है और परिवार के सारे लोग इनकी बात मानते है |

होठों पर तिल होना 
 

जिन लोगो के होठो पर तिल होता है वो लोग बहुत ही रोमांटिक प्रवृति के होतें है | ऐसे लोग काफी खुशमिजाज होतें है और इनके मन मैं काम वासना के साथ साथ नई उमंगें भी काफी पैदा होती रहती है | ये लोग बहुत ही अच्छे जीवन साथी होतें है और अपने पार्टनर की इच्छाओं को मुख्य रूप से समझते है और उन इच्छाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करते है और इन लोगो का अपने परिवार के साथ काफी प्यार रहता है |