जानिए ओला ओकिनावा प्रेज प्रो और एथर में कौन है सबसे है बेस्ट….

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो भारतीय ऑटो बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो हमें कंफ्यूज कर देते हैं कि हम कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें। ऐसे में स्कूटर खरीदते समय बगैर जानकारी के बहुत समस्या हो सकती है। यहां आज हम बात करेंगे तीन ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जो भारतीय बाजार में काफी डिमांडिंग हैं और काफी लोकप्रियता बटोर चुके हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं ओला, ओकिनावा आई-प्रेज प्रो और एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की। आज हम यहां जानेंगे कि तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कौन सा बेस्ट है?

ओकिनावा आई-प्रेज प्रो (Okinawa i-Praise Pro) 

ओकिनावा i-Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिटैचेबल 2.0kwh लीथियम बैटरी दी गई है, जिसे कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर की बैटरी के साथ 5 एंपीयर का चार्जर दिया गया है। बैटरी को चार्ज करने में दो से तीन घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 88 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा है।

स्कूटर E-ABS (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। ओकिनावा ने स्कूटर के लिए खास एप भी डेवलेप की है। ओकिनावा इको एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ओकिनावा प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,845 रुपये एक्स-शोरूम है। एप में जियो फेंसिग, वर्चुअल स्पीड लिमिट, कर्फ्यू ऑवर्स, बैटरी हैल्थ ट्रैकर, एसओएस नोटिफिकेशंस, मॉनिटरिंग, ट्रिप्स, डायरेक्शन, मेंटिनेंस और व्हीकल स्टेटस जैसे फीचर दिए हैं। जियो फेंसिग के जरिए यूजर 50 मीटर से 10 किमी तक की रेंज सेट कर सकते हैं और जैसे ही व्हीकल इस लिमिट को क्रास करेगा, मोबाइल पर अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे। वर्चुअल स्पीड लिमिट के जरिए स्पीड अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे। 

एथर 450 एक्स (Ather 450X)

बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता एथर एनर्जी के एथर 450X को भारत में सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है। एथर 450X, अपने नए ताना मोड में, 3.5 सेकंड के भीतर 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का दावा करता है। कंपनी ने लिथियम-आयन बैटरी पैक में नए 21,700 सेल से जुड़ी एक नई 6kW, 26Nm PMS मोटर का इस्तेमाल करके यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। एथर 450X का दावा किया गया रियल-वर्ल्ड ड्राइव रेंज ईको मोड में 85 किमी और राइड मोड के तहत 70 किमी है।

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है, जो 1.3 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है और एंड्रॉइड ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। यह ब्लूटूथ और एकीकृत 4G LTE जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करता है। एथर 450X की कीमत 1,13,416 रुपये से शुरू होती है और इसे 2 वेरिएंट्स में पेश किया जाता है। एथर 450 प्लस और टॉप वेरिएंट एथर 450X जो 1,32,426 रुपये के प्राइस टैग पर आता है.

ओला एस-1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Pro Electric Scooter)

ईवी स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त में ही लॉन्च किया था। इसके कीमत की बात करें तो ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है, वहीं ओला S1 Pro Electric Scooter की कीमत 1,29,999 रुपये है। ओला इलेक्ट्रिक (Electric Scooter) नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 और ओला S1 Pro मेंको नए बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है. ओला एस1 में 2.98 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जबकि ओला एस1 प्रो स्कूटर में 3.97 किलोवाट बैटरी पैक दिया हुआ है. ओला S1 को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. ओला S1 प्रो को एक चार्ज में 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें