जायडस ने शुरू की COVID-19 वैक्सीन ‘ZyCoV-D’ की आपूर्ति, जल्द निजी बाजार में उतारने की भी तैयारी


दवा निर्माता कंपनी जायडस ने भारत सरकार को अपनी तीन-खुराक वाली COVID-19 वैक्सीन ‘ZyCoV-D’ की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी ने एक बयान में यह भी बताया है कि जायडस निजी बाजार में वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।



अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला की इस वैक्सीन को सरकार ने 20 अगस्त को मंजूरी दी थी। इस तीन डोज वाली वैक्सीन की खासियत यह है कि ये एक नेजल वैक्सीन है, इसका मतलब इसे नाक के जरिए दिया जाएगा।