
कुछ दिनों पहले पहलगाम की शांत वादियों में जो खून बहा था, उसने पूरे देश को झकझोर दिया. पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले ने देश के ज़ख्मों को फिर से हरा कर दिया था, लेकिन इस बार भारत खामोश नहीं था. मंगलवार की रात जब घड़ी ने 1:00 बजने का संकेत दिया. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक ज़बरदस्त जवाबी कार्रवाई की.
कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. वह अड्डे जो आतंक की फैक्ट्री बन चुके थे. ये हमला अचानक नहीं हुआ था. इसकी हर परत पहले से तय थी. सटीक खुफिया जानकारी, हाई-प्रिसिशन वेपन सिस्टम और तिकड़ी ताकत भारत ने ऐसा प्रहार किया कि दुश्मन संभल ही नहीं पाया. चलिए जानते हैं ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की खबर.
#WATCH | Video shows multiple hits on the Mundrike and other terrorist camps in Pakistan and PoJK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
Col. Sofiya Qureshi says, "No military installation was targeted, and till now there are no reports of civilian casualties in Pakistan." pic.twitter.com/zoESwND7XD
- रात 1:00 बजे: भारत की बड़ी कार्रवाई की जानकारी सामने आई.
- 1:15 बजे: मुजफ्फराबाद के पास जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, बिजली गुल हो गई.
- इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी कर भारत को जवाब देने की बात कही.
- भारत ने आधिकारिक रूप से ऑपरेशन सिंदूर की पुष्टि की. जहां 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बात कही.
- 1:45 बजे: डॉन न्यूज रिपोर्ट में कहा गया कि ISPR के DG ले. जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद पर मिसाइलें दागीं.
- 4:13 बजे: रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में थल, वायु और नौसेना तीनों शामिल थीं, हाई-प्रिसिशन वेपन सिस्टम्स का उपयोग हुआ.
- 4:32 बजे:अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक NSA और ISI प्रमुख ले. जनरल असीम मलिक से भारत के हमले पर बात कही.
- 4:35 बजे: भारत की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने कई फ्लाइट्स कैसिंल कर दी.
- 5:04 बजे: हमले के 9 ठिकानों में से 4 पाकिस्तान और 5 पीओके में थे. इनमें पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट शामिल हैं.
- 5:27 Aबजे:अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि स्थिति पर करीबी नज़र है. अमेरिका को आशा है कि यह स्थिती जल्द ही शांत हो जाएगी.
- 5:45 बजे: इस एयरस्ट्राइक के बाद कतर एयरवेज ने कदम उठाते हुए पाकिस्तान की सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया.
- 6:00 बजे:पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में फिर से अपनी ओच्छी हरकत दिखाते हुए सीज़फायर उल्लंघन कर भींबर गली, पुंछ-राजौरी सेक्टर में तोपों से गोलाबारी की.
- 6:08 बजे: तीनों सेनाएं ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी भारतीय पायलट व फाइटर जेट्स सुरक्षित बेस लौटे.
- 6:14 बजे: हमले से डरे पाकिस्तान ने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया.