दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने नए केस, लगातार पांचवें दिन नहीं हुई किसी की मौत

नई दिल्ली:  दिल्ली में कोरोनावायरस से लगातार पांचवें दिन एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,083 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे कोरोना के 22 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 390 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 101 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी   और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

 24 घंटे में सामने आए 22 केस, कुल आंकड़ा 14,38,233

– 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 44 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,760

– 24 घंटे में हुए 61,968 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,64,89,794(RTPCR टेस्ट 47,028 एंटीजन 14,940)

– कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 94

– कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी 

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 28,591 नए मामले सामने आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,32,36,921 पर पहुंच गयी जबकि करीब 6,600 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 रह गयी. रविवार को 338 मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 4,42,655 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में 6,595 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गयी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें