दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों के लिहाज से अहम भीम आर्मी आज करेगी मार्च

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश में प्रदर्शन देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं आज भीम आर्मी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में मार्च करने वाली है.

आज दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों के लिहाज से अहम दिन है. जामिया और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा जामा मस्जिद के आसपास भी खास सुरक्षा है. उधर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज दोपहर एक बजे सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद से मार्च निकालेंगे. संवेदनशील इलाकों में 13000 पुलिस के अतिरिक्त जवान हैं. गाजियाबाद और नोएडा में धारा 144 लगी है.

भीम आर्मी ने आज दिल्ली के जामा मस्जिद से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकालने की तैयारी में है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने सीएए और एनआरसी के विरोध में मार्च का ऐलान किया था. वहीं अब इस मार्च को कांग्रेस का समर्थन मिला है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो भीम आर्मी के मार्च का सपोर्ट करते हूैं.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं चन्द्रशेखर की भीम आर्मी की जामा मस्जिद से लेकर जंतर मंतर तक निकाली जा रही CAA और NRC के खिलाफ मार्च का समर्थन करता हूँ.’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक