नदी में डूबने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, बहराइच में नहाते समय हुआ ये दर्दनाक हादसा

बहराइच में एक युवक अपने बेटे और भतीजे के साथ खेत जा रहा था। इसी दौरान गर्मी के चलते तीनों नदी में नहाने लगे। इस दौरान बेटा गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के चक्कर में तीनों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगहा के मजरा सरपंचपुरवा निवासी कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू(41) का खेत सरयू नदी के उस पार है। बुधवार शाम वो बेटे प्रांजल मिश्रा (16) और भतीजे उत्कर्ष मिश्रा(17) के साथ नदी के पार खेत जा रहा था। बताया जाता है इसी दौरान उमस को देखते हुए तीनों नदी में नहाने लगे। कमलेश का बेटा प्रांजल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए कमलेश और उत्कर्ष भी गहरे पानी में चले गए। जिससे तीन नदी में डूब गए।

सरयू नदी में नहाने के दौरान तीन लोगों के डूबने की सूचना पर लगी भीड़।

सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकलवाया और सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन हुई तीन मौतों की सूचना से गांव में मातम पसर गया। परिजन अचेत होकर गिर गए। प्रभारी थानाध्यक्ष मोतीपुर अशोक चतुर्वेदी ने बताया की शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले