

भारत ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। भारत ने जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की और इसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं की तारीफ की। ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि ये नया भारत है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ये तो होना ही था।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा- भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 15 लोगों की मौत हो गई। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अभी भी खतरा बरकरार है। आज की रात कुछ भी हो सकता है।
सेना ने एयर स्ट्राइक के 9:30 घंटे बाद सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी और आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। सबसे पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया। इसमें आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई दिखाई गई।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि रात 1:05 बजे और 1:30 बजे के बीच ऑपरेशन हुआ। 25 मिनट में पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट पहचाने गए थे। इन्हें हमने तबाह कर दिया। लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए।
- पीओके में मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर के सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर को सबसे पहले निशान बनाया गया। सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी।
- मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप। यहां हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी जाती थी।
- कोटली का लश्कर का गुरपुर कैंप। पूंछ में 2023 में श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले आतंकी यहीं ट्रेंड हुए थे।
- भिम्बर का बरनाला कैंप। यहां हथियार चलाना सिखाया जाता है।
- कोटली का अब्बास कैंप। यह एलओसी से 13 किमी दूर है। यहां फिदायीन तैयार होते हैं।
- सियालकोट का सरजल कैंप। मार्च 2025 में पुलिस जवानों की हत्या के आतंकवादियों को यहीं ट्रेन किया गया था।
- सियालकोट का हिजबुल महमूना जाया कैंप। पठानकोट हमला यहीं प्लान किया गया।
- मुरीदके का मरकज तैयबा कैंप। अजमल कसाब और डेविड कोलमैन हेडली यहीं ट्रेन हुए थे।।
- मस्जिद सुभान अल्लाह बहावलपुर जैश का हेडक्वार्टर था। यहां रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग दी जाती थी। बड़े अफसर यहां आते थे।
हमले पर पाकिस्तानी मीडिया और सरकार के 3 अलग बयान
- पहला: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से कहा- भारत ने अपनी हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो नागरिक इलाकों पर गिरे।
- दूसरा: पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया- पाकिस्तानी सेना ने 6 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए। इनमें 3 राफेल, 2 मिग-29 और एक सुखोई शामिल है। LoC के पास भारतीय चेकपोस्ट भी तबाह किए हैं।
- तीसरा: हमले की लोकेशन और मरने वालों की अलग-अलग संख्या। पाकिस्तान ने रात 2 बजे कहा- हमले 5 ठिकानों पर हुए और 3 लोगों की मौत हुई। 3 घंटे बाद यानी सुबह 5 बजे इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) डायरेक्टर अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, ‘भारत ने 6 इलाकों में 24 मिसाइलें दागीं। इनमें 8 नागरिक मारे गए, 35 घायल और 2 लापता हैं।’ इनमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल है। मलिक मुरीदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया।
बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने कहा है कि सुभान अल्लाह मस्जिद पर किए गए हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबियों की मौत हो गई।
इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत कर सकता है, लेकिन भारत रुक जाता है तो हम भी रुक जाएंगे।


पढ़ें एयर स्ट्राइक से जुड़े बड़े अपडेट्स
अमृतसर में फिर से ब्लैकआउट प्रॉसेस शुरू की गई है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से कहा है, ‘घर पर रहें, घबराएं नहीं, अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों और बाहर की लाइटें बंद रखें।’
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए सिंगापुर सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सिंगापुर ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की यात्रा करने से फिलहाल परहेज करें।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है। यूक्रेन ने दोनों देशों से संयम बरतने और सार्थक कूटनीतिक संवाद शुरू करने की अपील की है।
इस्लामाबाद के अस्पतालों में हाई अलर्ट
भारत के एक्शन को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यह (भारत का एक्शन) बहुत भयावह है। मेरे दोनों देशों के साथ रिश्ते हैं। मैं दोनों को अच्छे से जानता हूं। मैं चाहता हूं कि दोनों देश रुकें। उम्मीद है कि वे रुकेंगे। दोनों देश जैसे को तैसा वाली कार्रवाई कर चुके हैं। अगर मैं कोई भी मदद कर सकता हूं तो मैं हमेशा मौजूद रहूंगा।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घोषणा- लोग घरों में रहें#WATCH | #OperationSindoor | US President Donald Trump spoke on Indian strikes inside Pakistan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
US President Donald Trump says "It is so terrible. I get along with both. I know both very well. I want to see them work it out, I want to see them stop. Hopefully, they can stop now.… pic.twitter.com/sRsG3fVmjc
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में रहें और लाइट बंद रखें। कुपवाड़ा, नियंत्रण रेखा (LoC) के पास है।
पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों से किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद किए गए हैं।
बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी में आगामी आदेशों तक छुट्टियां रहेंगी। वहीं, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है।

पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है। बुधवार सुबह जम्मू के पुंछ में हुई इसी फायरिंग के बीच हरियाणा का एक जवान शहीद हो गया है। लांस नायक दिनेश (32) की पोस्टिंग इन दिनों पुंछ में थी।
जम्मू-कश्मीर में LoC पर कई स्थानों पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में 15 नागरिक मारे गए और 43 से अधिक घायल हो गए।
#WATCH | J&K: Pakistan resorts to heavy shelling in Poonch and Rajouri areas along LoC after Operation Sindoor
— ANI (@ANI) May 7, 2025
A resident says, "We will not leave the place and support the Indian Army. The ceasefire may be violated today as well… The operation is a befitting reply… We have… pic.twitter.com/c4zlLtIu0R
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने LoC पर पुंछ और राजौरी इलाकों में भारी गोलाबारी की। एक स्थानीय निवासी ने कहा, हम इस जगह को छोड़कर नहीं जाएंगे और भारतीय सेना का पूरा सपोर्ट करेंगे।
आज भी सीजफायर का उल्लंघन हो सकता है। यह ऑपरेशन एक करारा जवाब है। हमने यहां से महिलाओं और बच्चों को भेज दिया है, लेकिन पुरुष यहीं रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन किया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अनवैरिफाइड जानकारी पर विश्वास न करें। अभी तक, जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं।
जम्मू-कश्मीर के LoC वाले इलाकों से लोग शिफ्ट हो रहे हैं#WATCH | Residents being shifted from areas located near the LoC in J&K to safer locations. pic.twitter.com/Aeo58oE691
— ANI (@ANI) May 7, 2025