जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में कम-से-कम 26 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मुकाबले में कुछ बदलाव किए गए हैं। SRH और MI के बीच बुधवार को IPL 2025 का 41वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडिय में होना है और इस मैच में SRH को MI के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर वापसी की उम्मीद होगी।
IPL मैच में होंगे ये बदलाव
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने फैसला किया है कि मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले IPL मैच से पहले मैदान में एक मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके अलावा, दोनों टीमों के अधिकारी और खिलाड़ी इस आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में काली पट्टी बांधेंगे। साथ ही, इस मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं होंगी और मैच के बाद आतिशबाज़ी भी नहीं की जाएगी। BCCI के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “हम इस हमले से स्तब्ध हैं। हमने फैसला किया है कि हैदराबाद में आज होने वाले आईपीएल मैच में चीयरलीडर्स और आतिशबाजी नहीं होगी। खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधेंगे। खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा।”
कई खिलाड़ियों ने आतंकी हमले पर जताया दुख
इस हमले के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने शोक जताया है। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं। इस क्रूर कृत्य में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले इसके लिए प्रार्थना करता हूं।”

वहीं, ऑल-राउंडर क्रुणाल पांड्या ने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, “हृदय विदारक। क्रूर पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय मिले इसके लिए प्रार्थना करता हूं।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और गहरा दुःख हुआ है। प्रभावित परिवार एक अकल्पनीय स्थिति से गुजर रहे होंगे, भारत और विश्व इस अंधकारमय घड़ी में उनके साथ खड़ा है, हम जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।” साथ ही, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा, “आज कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मन व्यथित है। मैं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा की गई इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत अपनी बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ एकजुट है। न्याय की जीत होगी। 🇮🇳”