पाखी हेगड़े बनीं डायमंड रिंग में पार्श्वगायिका

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने म्यूजिक अलबम डायमंड रिंग में पार्श्वगायन किया है।
पाखी हेगड़े ने हाल ही में प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म विवाह में आइटम सांग किया था, जिसको दर्शकों से बेहद पसंद किया और फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हुई। इस बार पाखी अपने दर्शकों और फैंस के लिए नया तोहफा लेकर आ रही हैं। पाखी ने पहली बार बॉलीवुड अलबम सांग डायमंड रिंग अजय केसवानी के साथ गया है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है और बहुत जल्द दर्शकों के बीच पाखी हेगड़े का गया हुआ गाना रिलीज किया जाएगा।
पाखी ने अपने सभी दर्शकों से अपील की है कि जिस तरह से आप सभी ने मेरी फिल्मों को प्यार दिया है, ठीक उसी तरह इस गाने को भी प्यार दें, और सुपरहिट बनाएं। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर संजीव को मेरी आवाज यूनिक और अच्छी लगी।