पीलीभीत और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई

भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया है, यह कार्रवाई पंजाब और पीलीभीत पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ में की है।

जनपद पीलीभीत में पंजाब से पहुंचे खालिस्तान आतंकियों की सूचना मिलने पर थाना पूरनपुर की पुलिस और पंजाब से लोकेशन पर पहुंची पुलिस ने आतंकियों की घेराबंदी की, इसके बाद पुलिस और खालिस्तानी आतंकियों में मुठभेड़ हुई, पुलिस की गाड़ी पर एक-47 से हमला किया गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे रात्रि में ही थाना पूरनपुर पहुंच गए और आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व किया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुरदासपुर के तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर किया गया। पूरनपुर में खालिस्तानी आतंकियों के होने की सूचना के बाद तीन थानों की पुलिस नाकाबंदी में लगाई गई थी, इसके बाद हरदोई ब्रांच नहर पटरी पर खालिस्तानी आतंकियों को घेर लिया गया, जहां मुठभेड़ में पुलिस की गाड़ी पर एक-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। थाना पूरनपुर और माधोटांडा के साथ गजरौला पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां दागी, करीब 28 मिनट की मुठभेड़ में पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, इस दौरान घायल हुए पुलिसकर्मी और खालिस्तानी आतंकियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भर्ती कराया गया, जहां तीनों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। खालिस्तानी आतंकियों की पहचान वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, गुरविंदर सिंह और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है, यह तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं और हाल ही में पुलिस चौकी बक्शीवाल पर ग्रेनेड फेंकने में शामिल थे, घायल पुलिस कर्मियों का प्राथमिक उपचार किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें