फिरोजाबाद : दारोगा व सिपाही गिरफ्तार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एसएसपी के आदेश पर एक दारोगा और एक सिपाही को जेल भेज दिया गया है. दारोगा और सिपाही पर एक शराब के ठेकेदार के साथ मारपीट करने और जेल भेजने की धमकी देकर एक लाख रुपये वसूलने का आरोप है. इस मामले में शनिवार को सर्विलांस सेल के प्रभारी विक्रम तोमर और दो सिपाहियों पर केस दर्ज किया गया था. रविवार को इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.


दरअसल, फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले नौशेहरा गांव के शराब के ठेके पर मिलावटी शराब पकड़ी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. दूसरी तरफ इस मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब सर्विलांस प्रभारी विक्रम तोमर और दो सिपाही आशीष शुक्ला व लव कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से ठेका संचालक देवेंद्र को अपने पास बुलाया और उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उससे एक लाख रुपये भी ले लिए.   ठेका संचालक देवेन्द्र द्वारा इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला से की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने ठेका संचालक देवेंद्र की तहरीर पर दरोगा विक्रम तोमर, सिपाही आशीष शुक्ला और लव कुमार के खिलाफ मटसेना थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया. एसएसपी ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद रविवार को दो आरोपी सर्विलांस प्रभारी विक्रम तोमर और एक सिपाही आशीष शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दूसरे आरोपी लव कुमार की तलाश की जा रही है.

एसएसपी ने कहा कि इस कार्रवाई से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि कोई भ्रष्टाचार ना करे. सरकार की मंशा जीरो टॉलरेंस की नीति की है. वहीं एसएसपी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.