फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को भूमि कर बकाया मामले में नोटिस, जानें पूरा मामला

मुंबई, (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नासिक जिले के सिन्नर तहसील के तहसीलदार ने भूमि कर बकाया मामले में नोटिस जारी किया है। सूत्रों के अनुसार इस नोटिस के बाद भी ऐश्वर्या राय ने खबर लिखे जाने तक भूमि कर अदा नहीं किया था।

जानकारी के अनुसार सिन्नर तहसील कार्यालय में ऐश्वर्या राय सहित 1200 लोगों ने अब तक भूमि कर अदा नहीं किया है, इसलिए इन सभी को नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल ऐश्वर्या राय ने सिन्नर तहसील में थानगाँव के पास अडवाडी में 1 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। इसी जमीन का वार्षिक कर 21 हजार 970 रुपये बकाया है। यह कर जमा न होने की वजह से सिन्नर तहसील कार्यालय ने ऐश्वर्या को नोटिस जारी किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले