मुंबई (ईएमएस)। दंगल और छिछोरे जैसी फिल्म बनाकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले निर्देशक नितेश तिवारी की अगली फिल्म बवाल का ट्रेलर जारी हो गया है। इस ट्रेलर को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। साथ ही यह ट्रेलर दर्शकों को कन्फ्यूज भी कर रहा है। ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मेकर्स से कई तरह के सवाल किए हैं।
दरअसल फिल्म में वर्ल्ड वॉर 2 के कॉन्टेक्स्ट में एक लव स्टोरी पेश की गई है, जो लोगों को कन्फ्यूज कर रही है। इससे पहले फिल्म के टीजर को भी कन्फ्यूज्ड पब्लिक रिएक्शन मिला था। ट्रेलर की शुरुआत वरुण धवन के कैरेक्टर अज्जू से होती है जो लखनऊ का रहने वाला है। अज्जू की मुलाकात निशा (जान्हवी कपूर) से होती है। दोनों के बीच कुछ भी कॉमन नहीं है फिर भी दोनों शादी कर लेते हैं। शादी के बाद दोनों यूरोप जाते हैं जहां दोनों की लाइफ में वर्ल्ड वॉर 2 से जुड़ी घटनाओं की असर पड़ने लगता है। फिल्म के कई डायलॉग्स में वर्ल्ड वॉर से जुड़े एग्जाम्पल कोट किए गए हैं। इसमें हिटलर के गैस चैम्बर्स और होलोकॉस्ट की झलक भी देखने को मिली। इस ट्रेलर में हिटलर का भी जिक्र किया गया है।
pyaar se bawaal tak ka ek safar! 💙
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 9, 2023
produced by #SajidNadiadwala and directed by @niteshtiwari22#BawaalOnPrime, July 21
trailer out now@Varun_dvn #JanhviKapoor @ashwinyiyer @WardaNadiadwala @NGEMovies @earthskynotes #PiyushGupta #ShreyasJain #NikhilMehrotra @TSeries pic.twitter.com/IIgNRAIKoh
बवाल के इस ट्रेलर को देखने के बाद एक यूजर ने ट्वीट किया कि बवाल के ट्रेलर में लव स्टोरी में हिटलर का एंगल कहां से आ गया?’ इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया कि अगर बवाल की कहानी में होलोकॉस्ट को अजीब तरीके से टूटी हुई शादियों से जोड़कर दिखाया जाता है तो यह एक साइन है कि मॉर्डन फिल्म डायरेक्टर्स ने अपना प्लॉट खो दिया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने हाल ही में बवाल का ट्रेलर देखा है और मुझे समझ नहीं आता कि इंडियंस को हिटलर से इतना ऑब्सेशन क्यों है? क्या मतलब है कि हम सब थोड़े हिटलर जैसे ही हैं? हम और हिटलर एक जैसे कैसे हो सकते हैं?’‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ फेम नितेश तिवारी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।