
बहेड़ी में कैंटर चालक को आई झपकी, मौत की नींद सो गए दो मजदूर, आठ घायल
बरेली। देवरनिया से बहेड़ी के परोही फार्म धान की रोपाई करने जा रहे मजदूरों की ट्राली को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।

बहेड़ी में मंगलवार सुबह छह बजे परोही फार्म के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा हो गया। देवरनिया थाना के पिपरा ननकौर गांव से धान की रोपाई के लिए मजदूर परोही फार्म जा रहे थे। पीछे से आ रहे हैं कैंटर ने ट्राली में टक्कर मार दी। मौके पर ननकौर गांव के लईक और जियाउर रहमान की मौत हो गई। जबकि फारूक, अब्दुल हसन और रहपुरा गांव के जहीर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को कर्मचारी नगर बाईपास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैंटर चालक की झपकी ने कराया हादसा
कैंटर चालक को नींद की झपकी आने की वजह से मजदूर मौत की नींद सो गए। सुबह के वक्त कैंटर चालक अपनी साइट छोड़कर दूसरी साइट पर आ गया और पीछे से ट्रैक्टर ट्राली को ठोक दिया। हादसे में घायल पांच अन्य मजदूरों की हालत सामान्य है उन्हें छुटपुट उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बहेड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम खुलवाया और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।