बस्ती में दर्दनाक हादसा : पानी भरे गड्ढे में डूब कर दाे भाइयाें सहित तीन बच्चों की मौत

बस्ती । जिले के पुरानी बस्ती के लौहरौली गांव में साेमवार की शाम से लापता तीन बच्चाें के शव मंगलवार काे पानी से भरे गड्ढे  में मिलने से सनसनी फैल गई। पानी में डूब कर मरने वाले इन बच्चाें में दो सगे भाई और एक बच्चा गांव का ही था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती के लौहरौली गांव के रमेश विश्वकर्मा के दो बेटे दस वर्षीय आदित्य और सात वर्षीय आयुष अपने पड़ोस के भाल

चन्द्र विश्वकर्मा के बेटे आठ वर्षीय विराट विश्वकर्मा के साथ साइकिल से फुटहिया में भजन संध्या में जाने की बात कह कर घर से निकले थे। मंगलवार को लाैहराैली गांव के बाहर एक खेत में मिट्टी खाेदने से बने गड्ढे में भरे पानी में तीनों बच्चे बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने तीनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। गांव के तीन बच्चों की मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम छा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोहरौली थाना पुरानी बस्ती निवासी विराट विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा और उसके छोटे भाई आयुष के शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि यह तीनों बच्चे सोमवार शाम करीब छह बजे एक साथ एक ही साइकिल से घर से निकले थे और देर रात तक घर नहीं आए। मंगलवार की सुबह एक पानी भरे गड्ढे में तीनाें के शव मिले हैं। इनमें से दो बच्चे सगे भाई थे जबकि तीसरा बच्चा पड़ोसी का है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन संदेह जताया जा रहा है कि बच्चों की माैत गहरे पानी में डूबने से हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट