बहराइच : ऑनलाइन पंजीकरण कर टीका लगवाने में अब प्रधान करेंगे सहयोग


निगरानी समितियों की बैठक में टीकाकरण की गति बढ़ाने पर हुई चर्चा

बहराइच l कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए फखरपुर ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान और निगरानी समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक की गयी। बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण कर कोविड का टीका लगवाने में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए डीसी मनरेगा के0 डी0 गोस्वामी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र सभी को कोविड का टीका लग सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी है । उन्होंने ग्राम प्रधान व निगरानी समिति के सदस्यों को सबसे पहले खुद टीका लगवाने व गांव के सभी पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण में सहयोग करने के लिए कहा।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि देश में बना कोविड का टीका बहुत प्रभावी है। टीके की दोनो डोज लेने के बाद कोरोना से खतरा लगभग शून्य हो जाता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड का टीका अवश्य लगवा लेना चाहिये। इसके लिए उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान, कोटेदार व ग्राम सचिव के साथ मिलकर अपने गांव की कार्ययोजना बना लें। इसमें कोविड टीकाकारण के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची बनाकर इन्कार परिवार को चिन्हित कर लें । इस कार्य में क्षेत्र की आशा और आंगनवाड़ी का भी सहयोग लिया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जिन्होंने अभी भी टीका नहीं लगवाया है उन्हें निगरानी समितियां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रेरित करें जिससे शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जा सके।


फंड का उपयोग कोविड से बचाव में करें-
सीएमओ ने ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के फंड के उपयोग के बारे में बताया कि कोविड महामारी से बचाव के लिए इस फंड का उपयोग मास्क, सेनिटाइजर आदि में भी व्यय किया जा सकता है।


एक मोबाइल से अधिकतम चार का पंजीकरण-
यूनिसेफ के डीएमसी रजनीश ने बताया कि गांव स्तर पर शिक्षा मित्र, पंचायत मित्र या कोई भी शिक्षित व्यक्ति की मदद से टीकाकरण में लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति अपने मोबाइल से अधिकतम चार व्यक्तियों का।पंजीकरण कर सकता है।


फखरपुर के बीसीपीएम मो0 शकील सिद्दीकी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करीब 5000 लोगों ने अभी कोविड का टीका नही लगवाया है। इसके लिए उन्होंने पंचायत सदस्य व प्रधान से सहयोग की अपेक्षा की ।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रत्यूष सिंह , एडीओ पंचायत जिलानी, बीपीएम नेहा, बैम रमाकांत पाठक, प्रधान और पंचायत सचिव आदि लोग मौजूद थे।


निगरानी समिति के सदस्य-

प्रधान, सचिव, कोटेदार, लेखपाल, आशा, आंगनवाड़ी, एनम मौजूद रहे l