
डब्ल्यूएचओ ने चेताया,कहा लापरवाही न बरतें
ढाका (ईएमएस)। इन दिनों बांग्लादेश में डेंगू से हाहाकार मचा हुआ हैं। हालात इतने ज्यादा खराब हैं,कि अब तक एक हजार से अधिक लोगों को मौत हो चुकी है जिसमें 112 बच्चे और किशोर भी शामिल हैं । पिछले साल की अपेक्षा यहां चार गुना आधिक मौतें हुई है। डेंगू के प्रकोप से लोग डरे हुए हैं। वजह ये है कि ढाका में लगभग सवा दो लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।
घनी आबादी वाले दक्षिण एशियाई देश में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है,हालात इतने ज्यादा बिगड रहे हैं कि मरीजों को भती करने के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। बांग्लादेश में बढते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा है कि मच्छर जनित वायरस से होने वाली बीमारियों के चलते तेजी से बुखार,उल्टी,दस्त, चिकनगुनिया पीला बुखार और जीका वायरस जैसे रोगों का अटेक होता है। ऐसा कोई टीका या दवा अभी तक नहीं है जो इस पर लगाम लगा सके। इसलिए बेहतर है कि मच्छरों को पनपने न दें और सावधानी रखें। जब भी बुखार या उल्टी हो तो तत्काल मेडिकल परीक्षण कराएं और डॉक्टर की सलाह लें। बांग्लादेश में इस तरह के प्रकोप कई बार आते रहे हैं। 1960 के दशक से डेंगू के सैकडों मामले सामने आए थे।