अक्सर हम एसी खरीदने में गलती कर बैठते हैं। कई बार लोग सस्ते के चक्कर में धोखा खा जाते हैं और फिर उन्हें जिंदगी भर पछताना पड़ता है। दरअसल, एसी खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे एसी चलाते समय बिजली का खर्च कम आएगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सस्ते में एसी खरीद लेंगे। लेकिन बिजली का बिल अधिक होने के कारण इसे चला नहीं पाएंगे।
स्टार रेटिंग
एनर्जी सेविंग के हिसाब से ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी यानी बीईई द्वारा कई स्टार रेटिंग दी गई है। सबसे अच्छी स्टार रेटिंग 5 है। जबकि 1 स्टार रेटिंग को सबसे खराब माना जाता है। अगर आप 1 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदते हैं तो यह एसी सस्ता पड़ेगा। लेकिन आपको हर महीने ज्यादा बिजली बिल देना होगा।
स्टार रेटिंग ए.सी
बीईई के मुताबिक, 1 स्टार रेटिंग वाले एसी की तुलना में 5 स्टार रेटिंग वाले एसी 20 से 22 फीसदी बिजली की बचत करते हैं। यानी अगर आपका 1 स्टार रेटिंग वाला एसी 200 यूनिट बिजली की खपत करता है तो 5 स्टार रेटिंग वाला एसी 160 यूनिट बिजली की खपत करेगा। वहीं अगर एक यूनिट का चार्ज 8 रुपये है तो हर महीने 320 रुपये की बचत होगी। ऐसे में यूजर्स को हमेशा 5 स्टार रेटिंग वाला एसी ही खरीदना चाहिए।
इन्वर्टर ए.सी
इसके अलावा इन्वर्टर एसी हमेशा खरीदना चाहिए, क्योंकि इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर अलग-अलग गति से चलता है। यह कम्प्रेसर को अधिक ऊर्जा कुशल बनाता है। यानी इन्वर्टर एसी कम बिजली की खपत करता है। साथ ही इन्हें चलाने पर आवाज भी कम होती है। साथ ही इन्वर्टर एसी में दूसरे एसी के मुकाबले ज्यादा कूलिंग होती है।