
परिजनों ने वरुण गांधी को पत्र देकर न्याय दिलाए जाने की मांग की।
बीसलपुर। 17 दिन पूर्व व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। गुस्साए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सांसद वरुण गांधी को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
दरअसल बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी इकबाल छह नवंबर को आढ़त मानपुर से गांव गुलेंदा गौंटिया उधार के पैसे लेने जा रहा था। इसी बीच बीसलपुर चीनी मिल के निकट इकबाल की गला रेतकर हत्या कर। 25 वर्षीय एक वालों के हत्या की घटना का खुलासा 17 दिन बाद भी नहीं हो सका है।
परिजन लगातार बीसलपुर कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है। चौकी के निकट हुए इस हत्याकांड में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में स्थानीय जनता में पुलिस के खिलाफ रोष दिखाई दे रहा है। सोमवार को परिजन बीसलपुर के ईदगाह चौराहे पर एकत्रित हुए एवं सांसद वरुण गांधी को पत्र देकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है। बताया जा रहा है मृतक इकबाल की 2 माह पूर्व ही पूरनपुर से निकाह हुआ था।