
कहते हैं ना प्यार अंधा होता है, इस कहावत की बानगी बिहार के रोहतास जिले में भी देखने को मिली है, रिपोर्ट के मुताबिक सासाराम के करगहर में एक युवक ने किन्नर से शादी कर ली, जिसके बाद पूरे घर में बवाल मच गया, बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक नाच पार्टी में काम करने के दौरान करगहर का रहने वाला गोलू कुमार को पानापुर की रहने वाली किन्नर नंदनी से प्रेम हो गया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली, दोनों करगहर के ही एक किराये के मकान में साथ रहने लगे, परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो दबाव बनाकर गोलू को किन्नर नंदनी से अलग करने की कोशिश करने लगे।
बहू को देख बेहोश
जब इस बात की जानकारी नंदनी को हुई, तो वो अचानक ही गोलू के घर पहुंच गई, अपने किन्नर बहू को देख गोलू की मां बेहोश हो गई, स्थिति तब गजब का हो गया, जब गोलू की बेहोश मां को होश में लाने के लिये नंदनी मुंह पर पानी छिड़क रही थी।
घर छोड़ा
फिर लोक-लाज के डर से फिलहाल गोलू और उसकी किन्नर पत्नी करगहर से निकल कर किसी करीबी रिश्तेदार के यहां चले गये हैं, घर वाले इस पर बात करने से बच रहे हैं, मोहल्ले वाले इस पूरे प्रकरण को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण छोटू कुमार ने कहा कि जब से ये मामला प्रकाश में आया है, तब से ही गोलू के परिवार में हंगामा मचा हुआ है, गोलू की मां बार-बार बेहोश हो जा रही है, साथ ही उसके परिजन समस्या का हल निकालने के लिये परेशान हैं, एक किन्नर से शादी कर लेने के बाद करगहर में तरह-तरह की बातें हो रही है, लोग गोलू के भविष्य को लेकर बातें कर रहे हैं कि आखिर किन्नर कैसे किसी की पत्नी बनकर रह सकती है।