बैंड बाजा और बारात लेकर फौजी प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, शादी का झांसा देकर सालों से अवैध संबंध बनाने का आरोप


गोरखपुर। चौरीचौरा इलाके के एक गांव में फिल्मी अंदाज में एक प्रेमिका बैंड-बाजा व बारात लेकर फौजी प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गयी। उसने प्रेमी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए शादी की जिद पर अड़ गयी। जिसे देख प्रेमी चुपके से फरार हो गया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर उठा लायी। वहां भी प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी रही। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।


मिली जानकारी के मुताबिक, झंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती मई 2012 में अपने मौसी के घर चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा छावनी टोले पर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आयी थी। वहीं पर इस गांव के एक युवक से उसका परिचय हो गया। बात चीत का सिलसिला चला तो दोनो में प्रेम संबंध हो गया। प्रेम संबंधों में प्रगाढता बढी तो दोनो के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। युवती का आरोप है कि उसका प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। इसी बीच प्रेमी युवक की नौकरी फौज में लग गयी। नौकरी लगने के दौरान प्रेमी द्वारा पैसे की मांग करने पर उसने अपने माता-पिता व अन्य रिश्तेदारों से लेकर 50 हजार उसे दिया था। फौज में भर्ती होने के बाद भी घर आने पर वह उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रेमिका ने बताया वर्ष 2019 के जनवरी माह में उसके परिजन प्रेमी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गये थे। लेकिन उसके परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने प्रेमी संजीव के विरूद्ध झंगहा थाने में धारा 376, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।

प्रेमिका ने बताया कि उसका प्रेमी इस बीच दो अन्य लड़कियों को झांसा देकर मन्दिर में शादी कर लिया। और फिर इस समय भी कही अन्यत्र शादी कर रहा। जिसकी सूचना मिलने पर अपनी मर्यादा बचाने के साथ हीएक और लड़की को बर्बाद होने से बचाने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया। प्रेमिका के द्वारा बैंड बाजा बारात लेकर पहुंचने की सूचना पर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी ने दोनो पक्षों को थाने लेते आए। वहां भी युवती फौजी प्रेमी से शादी के लिए अड़ी रही। जबकि फौजी प्रेमी प्रेमिका के दरवाजे पर पहुंचते ही मौका देखकर फरार हो गया। प्रेमी के पिता, लड़की पक्ष और बैण्ड बाजा वालों को पुलिस ने थाने में बैठा रखा है।

कोट :
एसएचओ सन्तोष अवस्थी का कहना है कि मामला कोर्ट में लंबित है। ऐसे में पुलिस इस मामले में दखल नहीं देगी। कोर्ट ही इस मामले का निपटारा करेगा। लड़की इस बात की शिकायत आर्मी हेडक्वार्टर में कर सकती है।