भक्तों के लिए आ से खुल जाएगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, जारी रहेंगी ये पाबंदियां

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अनलॉक के साथ ही सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक श्री काशी विश्वनाथ का दरबार भक्तों के नियमित दर्शन-पूजन के लिए खोलने का निर्णय किया गया है। 8 जून से श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं रहेगा। मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर बाबा के दरबार में श्रद्धालु हाजिरी लगा सकेंगे। मंदिर की दीवारों और विग्रहों को स्पर्श करने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी।

मंदिर परिसर में रोज होगा सैनिटाइजेशन
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि एक बार में 5 श्रद्धालु ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे। हम हरसंभव यह प्रयास करेंगे कि श्रद्धालुओं का हुजूम न उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं को प्रवेश से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन के लिए बनाए गए गोल घेरे में ही खड़ा होना होगा। मंदिर परिसर को रोजाना समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा। मंदिर की दीवार या किसी विग्रह का स्पर्श करना प्रतिबंधित होगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु दर्शन के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए बाबा को झांकी दर्शन के तहत ही जल चढ़ा सकेंगे।

पुजारी और सेवादार किसी श्रद्धालु को नहीं लगाएंगे चंदन टीका
बाबा दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को पुजारी और सेवादार चंदन का टीका नहीं लगाएंगे। श्रद्धालु के माला-फूल पहनने और पुजारियों द्वारा पहनाने पर भी फिलहाल प्रतिबंध रहेगा। बाबा के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मंदिर को खोलने के निर्णय से पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए परिसर में गोल घेरे बना दिए गए हैं। बाबा के श्रद्धालुओं से यही अपील है कि वह मंदिर प्रशासन का सहयोग करें। सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहें, सुरक्षा के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करें और बाबा का आशीर्वाद लगातार लेते रहें।