
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है। भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई और प्रधानमंत्री मोदी की बैक-टू-बैक हाईलेवल मीटिंग्स के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कराची स्टॉक एक्सचेंज में बुधवार को सिर्फ दो घंटे के भीतर 3% से ज्यादा की गिरावट आई, जिससे निवेशकों को लगभग 46 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ.
जहां एक ओर भारतीय सेना सीमा पर एक निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के निवेशक घबराकर शेयर बाजार से पैसा निकालने लगे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि कराची स्टॉक एक्सचेंज दो घंटे में ही क्रैश कर गया और तीन लाख से ज्यादा निवेशकों की संपत्ति मिनटों में हवा हो गई.
भारत के एक्शन प्लान से पाकिस्तान में मचा हड़कंप
भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो सैन्य हलचल और रणनीतिक बैठकों का दौर शुरू हुआ है, उसका असर पाकिस्तान की आर्थिक सेहत पर साफ नजर आने लगा है। भारत की तरफ से युद्ध जैसी तैयारियों ने पाकिस्तानी निवेशकों को डरा दिया है। इसका सीधा असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर पड़ा है.
कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
बुधवार को दोपहर 12 बजे तक कराची स्टॉक एक्सचेंज का KSE-100 इंडेक्स 3,679 अंक गिरकर 111,192.93 पर आ गया. कुछ ही देर में ये आंकड़ा 2,675 अंकों की गिरावट के साथ 112,197.03 पर पहुंचा. इस गिरावट ने पाकिस्तान के शेयर बाजार की कमर तोड़ दी. एक दिन पहले KSE-100 इंडेक्स 114,872.18 पर बंद हुआ था, लेकिन 22 अप्रैल के बाद से अब तक इंडेक्स में 7,237 अंक यानी 6.11% की गिरावट हो चुकी है। इससे पता चलता है कि युद्ध का डर पाकिस्तान में कितना गहरा असर डाल रहा है.
निवेशकों को एक दिन में अरबों का घाटा
मंगलवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार का कुल मार्केट कैप 51.25 अरब डॉलर था, लेकिन बुधवार को दोपहर तक यह घटकर 49.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यानी सिर्फ दो घंटे में 1.64 अरब डॉलर (लगभग 46 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये) का नुकसान हो गया। शेयर बाजार में भारी बिकवाली ने तीन लाख से ज्यादा निवेशकों को बड़ा झटका दिया है.
जानकारों का क्या है कहना?
जानकार मानते हैं कि भारत-पाक तनाव और संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है। निवेशकों का भरोसा टूट रहा है और वे मुनाफावसूली कर बाजार से निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत के शेयर बाजार में स्थिरता
वहीं भारत के शेयर बाजार पर इस तनाव का असर कम देखने को मिला। BSE का सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 80,387.92 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स दिन के दौरान 80,055 के निचले स्तर और 80,478 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा। NSE का निफ्टी भी 18 अंकों की बढ़त के साथ 24,354.10 पर पहुंच गया.