मतदान आज…रवाना हुई पोलिंग पार्टियां : डीएम, एसपी समेत जुटे रहे चुनाव अधिकारी

आरएमपी इंटर कालेज मैदान से रवाना की गई पोलिंग पार्टियां

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीन के साथ मतदान केंन्द्रारें पर पहुंची पाटियां

सीतापुर। चतुर्थ चरण के 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए आज 12 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना की गई।  जिसकी सभी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली गई थी। आरएमपी इंटर कालेज के मैदान से सभी पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन के साथ रवानगी हुई।  इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि सीतापुर जनपद की आठ विधानसभाओं में चतुर्थ चरण में 13 मई को तथा विधानसभा सिधौली में पांचवें चरण के 20 मई को मतदान होगा। 13 मई को आठ विधानसभा में होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए 3578 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। जिनकी रवानगी आज आरएमपी इंटर कालेज के मैदान से की गई । पोलिंग पार्टियों में 14,312 मतदान कर्मचारी यहां से रवाना हुए। इन कर्मचारियों को मतदान केंन्द्रों तक ले जाने के लिए सामने खाली पड़ी मलेट्री फार्म पर वाहनों को खड़ा किया गया था। जहां से सभी पोलिंग पार्टियां को रवाना किया गया। इस दौरान आरएमपी इंटर कालेज के मैदान पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर डीएम अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्र, सीडीओ निधि बंसल, डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति, पीडी आवास राम आसरे सिंह समेत सभी अधिकारी दौरा करते रहे। अधिकारियों ने बताया कि जिले में 13 मई को मतदान होगा। जिसे संपन्न कराए जाने के लिए 3578 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। 14,312 मतदान कर्मचारी चुनाव को संपन्न कराएंगे। जिले की आठ विधानसभाओं में 2119 मतदान केंन्द्र के 3249 बूथों पर मतदान होगा। रवानगी के लिए वाहनों का इंतजाम कर लिया गया है। आज 12 मई को आरएमपी इंटर कालेज मैदान से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

धूप की वजह से परेशान दिखे कर्मी

आरएमपी इंटर कालेज के मैदान से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। कड़ी धूप होने के चलते कर्मी परेशान दिखे। हालांकि छाया के लिए टेंट लगाए गए थे लेकिन फिर भी गर्मी अपना गर्म मिजाज दिखा ही रही थी। वही पानी की व्यवस्था भी थी लेकिन ठंडा पानी ना होने से लोग प्यास से व्याकुल दिखे।

ईवीएम में कैद होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सोमवार को मतदान है। मैदान में 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सीतापुर लोकसभा में पांच विधानसभाएं आती हैं। जिले की सभी नौ विधानसभाओं में कुल 3180690 मतदाता है जिसमें से 1696864 पुरूष मतदाता तथा 1483677 महिला मतदाता एवं 149 थर्ड जेंडर शामिल है। जिले की कुल जनसंख्या 5692158 है जिसमें 3015253 पुरूष हैं तथा 2676905 महिलाएं शामिल है। जिले की सिधौली विधानसभा में 20 मई को मतदान होगा। 

इनसेट

विधानसभावार स्थापित किए गए कन्ट्रोल रूम

सीतापुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान के दिन मतदान हेतु योजित कार्मिकों एवं जनसामान्य द्वारा मतदान से सम्बन्धित शिकायतों को प्राप्त करने व उनके त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभावार कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके टेलीफोन नं० हैं, जिनमें विधानसभा 145-महोली हेतु टेलीफोन नं0-05862-297229, विधानसभा 146-सीतापुर हेतु टेलीफोन नं0-05862-297230, विधानसभा 147-हरगांव हेतु टेलीफोन नं0-05862-297231, विधानसभा 148-लहरपुर हेतु टेलीफोन नं0-05862-297232, विधानसभा 149-बिसवां हेतु टेलीफोन नं0-05862-297233, विधानसभा 150-सेवता हेतु टेलीफोन नं0-05862-297234, विधानसभा 151-महमूदाबाद हेतु टेलीफोन नं0-05862-297235 तथा विधानसभा 153-मिश्रिख हेतु टेलीफोन नं0-05862-297236 है। उन्होंने बताया कि उक्त कन्ट्रोल रूम दिनांक 12-05-2024 से दिनांक 13-05-2024 तक 24 घंटे संचालित रहेगा। जिसमें मतदान कार्य में योजित कार्मिकों एवं जनसामान्य से मतदान से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जायेगा।

212 मॉडल बूथ बनेंगे, सेल्फी पॉइंट भी वोटरों को लुभाएंगे

सीतापुर। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 212 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। बूथों को सजाने के साथ ही मतदाताओं के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 13 मई को सदर संग तीन लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए मतदान होगा। इस दिन आठ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे। कई बैंकों को इन बूथों को आकर्षक बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सदर लोकसभा सीट की सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 67 मॉडल बूध बनाए जाएंगे। तहसीलदार सदर बीके सिंह ने बताया कि मॉडल बूथ के प्रवेश द्वार को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। छाया, स्वच्छ पेयजल के साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई। युवा, महिला और दिव्यांग मतदाताओं के लिए नौ विधानसभा क्षेत्रों में 27 बूथ सजाए जाएंगे। व्हील चेयर के साथ यहां धूप से बचाव के लिए छाया-पानी की व्यवस्था की जाएगी। पिंक बूथों पर महिलाओं के बच्चों की सुविधा के लिए खिलौने संग अन्य सुविधाएं सुलभ रहेंगी। यहां की पोलिंग पार्टी में सभी महिला कार्मिक होंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी