
सौंख, मथुरा : जर्जर सड़क मार्गों पर गंदगी और जलभराव, कीचड़ से होकर गुजरते नौनिहाल, महिलाएं, बुजुर्ग और स्कूली बच्चे, संक्रमण की आशंका के बीच जिम्मेदारों को कोसते स्थानीय वाशिंदे और समस्याओं को अनदेखा करते अधिकारी यह दृश्य गोवर्धन तहसील की प्रमुख ग्राम पंचायत नैनूपट्टी के गांव नैनूकलां का है, जो स्थानीय वाशिंदों को लगातार परेशान कर रहा है।
सड़क मार्गों पर गंदगी ने अपना साम्राज्य फैला रखा है। ग्रामीण कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी, गोवर्धन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा सौंख से मात्र एक किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत नैनूपट्टी के गांव नैनूकलां में जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
गांव में अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर काफी दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश में हालात और ज्यादा बदतर हो गए हैं। रास्तों पर पानी भर गया है। निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से यह पानी बीच रास्ते में एकत्र हो जाता है। ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। महिलाओं को पानी भरने के लिए इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।
यही नहीं, स्कूली बच्चे भी इसी गंदे पानी से होकर स्कूल आते-जाते हैं। बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा लगातार बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार निष्क्रिय बने हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से रास्तों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बच्चों को भी इसी गंदे पानी से होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है, जिससे उन्हें संक्रामक रोग होने की आशंका बनी रहती है।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प