महाकाल मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उज्जैन (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल महाकालेश्वर के मंदिर में शुक्रवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। देशभर से आए एक लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने आम भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रखा। केवल 1500 रुपये की रसीद पर दर्शनार्थियों को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया।

दरअसल, शनिवार से पांच जनवरी तक भारी भीड़ की स्थिति को देखते हुए सभी श्रेणी के भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया महाकाल दर्शन के लिए देशभर से भक्तों का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आगामी दस से 15 दिनों में करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है। भारी भीड़ के मद्देनजर शनिवार से आम भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने बताया कि शिव भक्तों को गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। मंदिर में मोबाइल के उपयोग पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में भक्तों को सुगमता से जल्दी भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। पहले दर्शनार्थी महाकाल दर्शन के बाद परिसर में सेल्फी आदि लेने लग जाते थे, मोबाइल पर रोक लगाने के बाद परिसर में भी जन दबाव कम हो गया है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण में काफी मदद मिल रही है। मंदिर परिक्षेत्र में पार्किंग आदि के भी समुचित इंतजाम किए गए हैं।

महाकाल दर्शन के लिए भक्तों को त्रिवेणी संग्रहालय से महाकाल लोक के रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर मोबाइल लॉकर स्थापित किए गए हैं। दर्शनार्थी लाकर में मोबाइल रखकर दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। श्री महाकाल महालोक में मोबाइल पर प्रतिबंध नहीं है। यहां दर्शनार्थी सेल्फी तथा फोटो शूट कर सकेंगे।

वाहन पार्किंग के लिए विशेष प्लान पुलिस व प्रशासन ने भी आने वाले दर्शनार्थियों को सहज और सुविधा के साथ दर्शन कराने के लिए तैयारी कर ली है। पुलिस ने वाहन पार्किंग को लेकर विशेष प्लान बनाया है जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो और आसानी से वह दर्शन करने के लिए जा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन