
इस दुनिया का दस्तूर है कि जो इस संसार में आया है उसे एक न एक दिन जाना ही होगा. जो व्यक्ति जन्म लेता है उसकी मृत्यु होना निश्चित ही है. मृत्यु कब किसको आ जाए इसका कोई समय निर्धारित नही होता है. मृत्यु बचपन में भी आ सकती है और बुढ़ापे में भी या फिर जवानी में भी. इस पर किसी का बस नही चलता है. हर व्यक्ति ये बात जानता है कि एक न एक दिन उनकी मौत होनी ही है इसके बावजूद हर व्यक्ति मौत से डरता है और भागता है.
मृत्यु कब आएगी ये तो कोई नही बता सकता है हां उसकी मृत्यु के आने से पहले कुछ संकेत मिलते है. इन्हें हर व्यक्ति को जानना बेहद जरुरी होता है. भगवान शिव ने माँ पार्वती से बताया था कि वे कौन से 7 संकेत है जो हर व्यक्ति को उसकी मृत्यु से पहले मिलते है. इन संकेतो के बारे में हम आपको आज बताने वाले है. लेकिन इन संकेतो को कोई नही पहचान पाता है. अगर कोई व्यक्ति इन संकेतो को पहचान लेता है तो वह समझ जायेगा कि उसकी मृत्यु नजदीक है. तो आइयें जानते है कौन से है ये संकेत जो भगवान शिव ने माँ पार्वती को बताए थे.

1. सबसे पहले भगवान शिव ने बताया कि किसी भी व्यक्ति का रंग उसकी मौत से 6 महीने पहले ही फीका पीला पड़ने लगता है. तो अगर किसी व्यक्ति का रंग फीका पड़ना शुरू हो जाए तो उसकी मृत्यु 6 महीने के बीच कभी भी हो सकती है.
2. अपना चेहरा हर व्यक्ति रोजाना किसी न किसी समय शीशे में देखता ही है. लेकिन अगर आपको अपना चेहरा धुंधला सा दिखाई देने लगे तो समझ जाए कि आपकी मृत्यु निकट है.
3. कुछ लोग जिनकी उम्र ज्यादा होती है लेकिन वे उतनी उम्र के लगते नही है और जब उनकी मृत्यु नजदीक होती है तो उन्हें अपनी परछाई नही दिखाई देती है उन्हें या तो धड दिखाई देता है या फिर उन्हें निचला शरीर दिखाई देता है जिससे वे डरने लगते है.
4. व्यक्ति की मृत्यु के 5 से 6 महीने पहले ही उस व्यक्ति का शरीर उसे पत्थर सा लगने लगता है. व्यक्ति के कान नाक आँख सब उसे पत्थर जैसे लगने लगते है.

5. साधारणतया व्यक्ति के हाथ पैर में मोच आती रहती है लेकिन अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होने वाली होती है तो उस व्यक्ति का बांया हाथ मरोड़ने लगता है और ये मरोड़ उसकी काफी समय तक रहती है और ये दर्शाती है कि अगले कुछ महीनों में उसकी मौत होने वाली है.
6. जिस व्यक्ति की मृत्यु नजदीक होती है उसे फिर आसमान तारे सूरज चाँद और तारे कुछ भी दिखाई नही देता है. वहइन सब चीजो को देखने में असमर्थता महसूस करता है उसे हर चीज फीकी फीकी सी दिखाई देने लगती है.
7. भगवान शिव ने आखिरी संकेत में बताया कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होने वाली होती है तो उसकी जुबान डगमगाने लगती है और उसकी जीभ सुजन वाली हो जाती है. उसके दांतों से पस बहन लगता है ऐसा व्यक्ति 6 महीने से ज्यादा जीवित नही रह सकता है.