
मेरठ में डेंगू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 30 दिनों में जिले में डेंगू के 820 मरीज मिले हैं। अभी तक डेंगू-बुखार से शहर और देहात क्षेत्र में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पताल तक मरीजों की लाइन लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के तमाम दावे भी लगातार दिखावा साबित हो रहे हैं।
29 सितंबर तक थे 410 मरीज
29 सितंबर की सुबह तक जिले में डेंगू के 410 मरीज थे। इनमें 249 केस रिकवर कर लिए गए थे, जबकि 161 मरीजों का इलाज चल रहा था। जिले में 2 सितंबर को पहले मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई थी। सितंबर माह में हर रोज 10 से 15 मरीज मिल रहे थे। लेकिन, अक्टूबर माह में जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी।
1230 पहुंची मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में 29 अक्टूबर की सुबह तक डेंगू के मरीजों की संख्या 1230 पहुंच गई। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि 930 मरीज रिकवर कर लिए गए हैं। 292 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 48 घंटों में 70 मरीज मिले हैं।