
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के आसार है। यूपी मौसम विभाग के अफसरों के अनुसार यूपी समेत, बिहार, झारखंड और दिल्ली में भी मौसम में बदलाव के कारण तेज हवा के साथ बारिश होने की सम्भावना है। हालंकि कुछ राज्यों के अलग अलग हिस्सों में बारिश के आसार (Barish Ke Asar) भी हैं। मानसून (Monsoon 2021) देशभर में दस्तक दे चुका है। यह मानसून देश के अलग अलग हिस्सों में 28 जून तक पहुंच जाएगा।
यूपी मौसम विभाग निदेशक के अनुसार उत्तर प्रदेश में 12 जून से 16 जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं बिहार और झारखंड में 15 जून को झमाझम बारिश का अलर्ट (Barish Ka Alert) जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश में 12 जून से 16 जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं बिहार और झारखंड में 15 जून को झमाझम बारिश का अलर्ट (Barish Ka Alert) जारी हुआ है।
अगले 10 दिनों में इन स्थानों पर पहुंच जाएगी मानसून
इसके साथ ही बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर, कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है। अनुमान है कि अगले 10 दिनों में मानसून उत्तर प्रदेश समेत ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार में भी पहुंच जाएगा। इस बीच उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। यूपी तेज बारिश के कारण किसानों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा अगर कोई नुकसान होता है तो वह भी न के बराबर होगा। क्योंकि अधिकतर किसनों की फसलें पूरी तरह से तैयार होकर घरों में रखी जा चुकी है