मौसम विभाग ने चेतावनी, अगले दो दिन तक तेज गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश

चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए वाराणसी में अलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 से 28 मई तक वाराणसी में बारिश, बिजली चमकने और तेज हवा बहने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दौरान 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी। इसलिए जिले के लोग सतर्कता बरतें। चक्रवात से संबंधित किसी भी नुकसान की सूचना देने के लिए या मदद मांगने के लिए 0542-2221937, 2221939, 2221941, 2221942, 2221944 और टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं।

नाविक गंगा में नाव लेकर न जाएं, नावों को अच्छे से बांध दें

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नाविकों से अपील की है कि नाविक और मछुआरे मौसम खराब होने पर नदी में नाव लेकर न जाएं। नावों को सुरक्षित जगह पर अच्छे से बांध कर रखें। किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल को सभी लोग चार्ज रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। बच्चों और बुजुर्गों के लिए जरूरी दवा का प्रबंध कर लें। किसी भी नुकीले सामान को खुला न छोड़ें।

29 डिग्री सेल्सियस तापमान, 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा

यास तूफान के चलते बुधवार की सुबह से ही वाराणसी का मौसम सुहाना रहा। आसमान में बादल छाए रहने और हवा बहने से नौतपा की गर्मी से लोगों को राहत मिली। बुधवार की सुबह वाराणसी का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस था और 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी।