यूपी : डग्गामार बसों पर चला हंटर, 166 का चालान ; चेकिंग अभियान में शामिल अधिकारी


-लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर व अयोध्या से आया प्रवर्तन दस्ता
-रोडवेज के एआरएम व यातायात अधीक्षक भी चेकिंंग अभियान में रहें शामिल

लखनऊ। देर से ही सही राजधानी के प्रमुख चिन्हित रूटों पर जब परिवहन के प्रवर्तन दस्ते व रोडवेज की संयुक्त टीमों का हंटर चला तो चेकिंग के दायरे में तकरीबन पौने दो सौ डग्गामार बसें आ गर्इं। बता दें कि बाराबंकी डबल डेकर बस हादसे के बाद से ही लखनऊ जोन का प्रवर्तन दस्ता हरकत में आता दिख रहा है।

डीटीसी लखनऊ जोन निर्मल प्रसाद ने साफ शब्दों में प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर हाल में अनधिकृत व डग्गामार बसों को पकड़कर बंद किया जाये। इसी कड़ी में बीती रात परिवहन व रोडवेज की संयुक्त टीम ने शहर के अलग-अलग रूटों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत अनधिकृत रूप से चल रही 166 बसों का चालान किया गया जबकि एक दर्जन बसों के खिलाफ बंद करने की कार्रवाई की गई। प्रवर्तन टीम ने गुरूवार रात 10 से लेकर तड़के छह बजे तक चेकिंग अभियान चलाया। डीटीसी लखनऊ जोन ने जानकारी दी कि इसके लिये अलग-अलग पांच संयुक्त टीमें बनायी गई थी जिसमें परिवहन के प्रवर्तन व रोडवेज के अधिकारी शामिल थे। उन्होंने आगे बताया कि इनमें से अधिकांश डग्गामार बसें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार आदि रूटों पर संचालित रहीं।

चेकिंग अभियान में शामिल अधिकारी…!
्नराजधानी में देर रात से लेकर सुबह तक चलाये गये सघन चेकिंग अभियान में परिवहन प्रवर्तन और रोडवेज के अधिकारी शामिल रहें। उनमें आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संदीप पंकज, आरटीओ प्रवर्तन अयोध्या शिखर ओझा, एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय लखनऊ, उदित नारायण पांडेय एआरटीओ प्रवर्तन सीतापुर, अंकिता शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन लखनऊ, सर्वेश गौतम एआरटीओ प्रवर्तन बाराबंकी, राहुल श्रीवास्तव एआरटीओ प्रवर्तन बाराबंकी, अरविंद सिंह एआरटीओ प्रवर्तन उन्नाव, मनोज सिंह एआरटीओ प्रवर्तन रायबरेली सहित पीटीओ आशुतोष उपाध्याय व रवि त्यागी प्रमुख रहें। जबकि रोडवेज अफसरों की टीम में काशी प्रसाद एआरएम-आदित्य प्रकाश टीएस उपनगरीय, विमल राजन एआरएम-धनिष्ठयानंद टीएस कैसरबाग, आरएन गोस्वामी एआरएम-आरके पांडेय टीएस अवध डिपो, अमरनाथ सहाय एआरएम व स.या.निरीक्षक चारबाग डिपो व डीके गर्ग एआरएम-गोपाल दयाल टीएस आलमबाग डिपो ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान की कमान संभाली।